टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के टेस्ट करियर के दौरान 200 मैचों में 15,921 रन बनाए थे. इस टोटल के साथ सचिन के नाम अभी भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड दर्ज है. 13,378 रन बनाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग तेंदुलकर से 2543 रन पीछे रह गए. लेकिन अब ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर पूर्व भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है की रूट तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
रूट तोड़ेंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड!
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं. जो रूट ने अपने करियर के 143 टेस्ट मैचों में 11,942 रन बनाए हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि रूट अपने टेस्ट करियर में सचिन तेंदुलकर के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अब इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल हो गया है. कार्तिक से क्रिकबज पर एक बातचीत के दौरान कहा,
ये भी पढ़ें :-