विराट कोहली-स्टीव स्मिथ नहीं इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ खाते थे जेम्स एंडरसन, संन्यास से पहले किया खुलासा

विराट कोहली-स्टीव स्मिथ नहीं इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ खाते थे जेम्स एंडरसन, संन्यास से पहले किया खुलासा
इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को बताया बेस्ट बल्लेबाज

एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन को अपने समय का बेस्ट गेंदबाज बताया

जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच का ऐलान कर दिया है. 10 जुलाई से वेस्ट इंडीज का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होने वाला है. एंडरसन ने साल 2002 में अपने करियर का आगाज किया था. जिसके बाद से उन्होंने कई बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की है. लेकिन उनकी नजर में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बेस्ट हैं. इसके साथ ही उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन को अपने समय का बेस्ट गेंदबाज बताया.

सचिन को बताया बेस्ट

 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 10 जुलाई से लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इस मैच से पहले उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि सचिन तेंदुलकर उनके लिए इस खेल के सबसे महान बल्लेबाज हैं. बता दें कि अपने करियर में एंडरसन ने भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 149 विकेट चटकाए. सचिन तेंदुलकर को उन्होंने 9 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया था. स्काई स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा,

 

करियर की उपलब्धि मुझे सबसे ज़्यादा गर्व इस बात पर है कि उन्होंने भारत के खिलाफ़ ट्रेंट ब्रिज में 81 रन बनाए. मुझे पता है, मुझे शायद विकेट या गेंदबाजी प्रदर्शन चुनना चाहिए, लेकिन बल्ले से 81 रन बनाना, मुझे लगता है, यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा किया है.

 

जेम्स एंडरसन अपने आखिरी मैच में भी एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में वह 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 13 विकेट की दरकार है. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैच खेले हैं, इस मामले में उनसे आगे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ