जो रूट के कारण खतरे में ब्रायन लारा-राहुल द्रविड़ के आंकड़े, एक ही मैच में 3 दिग्गजों से आगे निकलने का मौका

जो रूट के कारण खतरे में ब्रायन लारा-राहुल द्रविड़ के आंकड़े, एक ही मैच में 3 दिग्गजों से आगे निकलने का मौका
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट

Highlights:

जो रूट के पास ब्रायन लारा से आगे निकले का मौका

एक साथ तीन दिग्गजों के आंकड़ों को खतरा

वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. अब दूसरा मुकाबला 18 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच में जो रूट के पास एक साथ तीन दिग्गज बल्लेबाजों से आगे निकलने के मौका होगा. जो रूट टेस्ट मैचों में ब्रायन लारा के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं वह दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर राहुल द्रविड़ और एलन बॉर्डर से इस मामले में आगे निकल सकते हैं.

 

खतरे में लारा के आंकड़े

 

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट वेस्ट इंडीज के खिलाफ 150 रन बनाते ही टेस्ट मैचों में ब्रायन लारा से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि जो रूट के नाम अबतक 141 टेस्ट मैचों की 258 पारियों में टोटल 11804 रन दर्ज हैं. वहीं ब्रायन लारा ने अपने करियर के दौरान 131 टेस्ट की 232 पारियों में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए थे. इसका मतलब यह है कि 150 रन और बनाते ही वह लारा से आगे निकल जाएंगे. लारा के अलावा रूट 11814 रन बनाने वाले महेला जयवर्धने और 11867 रन बनाने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल से भी आगे निकल सकते हैं.

 

रनों के साथ-साथ रूट अर्धशतकों के मामले में भी 2 बड़े नामों को पीछे छोड़ सकते हैं. रूट ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 68 रन बनाए थे. कुल मिलाकर वह अपने टेस्ट करियर में 62 अर्धशतक जमा चुके हैं. 2 और अर्धशतक जमा कर वह 63 बार ऐसा करने वाले राहुल द्रविड़ और एलन बॉर्डर से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने अपने करियर के दौरान टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 68 अर्धशतक लगाए थे. शिवनारायण चंद्रपॉल 66 अर्धशतक के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…