Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल ने शतक के बाद बल्ले से क्यों किया स्पेशल सेलिब्रेशन? कहा - इंडियन आर्मी के लिए मैंने...

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल ने शतक के बाद बल्ले से क्यों किया स्पेशल सेलिब्रेशन? कहा - इंडियन आर्मी के लिए मैंने...
ध्रुव जुरेल ने शतक के बाद किया स्पेशल सेलिब्रेशन

Story Highlights:

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल ने इंडियन आर्मी के लिए किया स्पेशल सेलिब्रेशन

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल ने वेस्ट इंडीज के सामने ठोक करियर का पहला शतक

Dhruv Jurel : वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद ध्रुव जुरेल ने बल्ले से एक स्पेशल अंदाज मे सेलिब्रेशन किया. जुरेल ने वेस्ट इंडीज के सामने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक कमाया और चक्की चलाने के जैसा बल्ला घुमाया. इसको लेकर जुरेल ने फिर बाद मे खुलासा करते हुए बताया कि शतक के बाद उन्होंने इंडियन आर्मी के लिए ऐसा किया था.

जुरेल ने शतक के बाद बल्ला घुमाने का सेलिब्रेशन किया तो उस पर से राज खोलते हुए कहा,

फिफ्टी जड़ने के बाद मैने अपने पिता के लिए सैल्यूट किया था. इसके बाद जब मैंने शतक लगाया तो वो इंडियन आर्मी के लिए मैंने किया था. वो लोग जो भी कुछ बैटल फील्ड मे करते हैं तो उनके प्रति मेरे अंदर हमेशा सम्मान बना रहेगा.

 

ध्रुव जुरेल का आर्मी से कैसे है कनेक्शन ?

उत्तर प्रदेश से आने वाले ध्रुव जुरेल के पिता नेम चंद जुरेल कारगिल युद्ध के अनुभवी और सेवानिवृत्त हवलदार हैं. उनका सेलिब्रेशन के दौरान इशारा अनुशासन, शक्ति और सेवा के भाव को दर्शाता है. जुरेल अपने जीवन मे पिता के महत्व को काफी मानते हैं और जब भी क्रिकेट के मैदान मे अच्छा करते हैं तो पिता को मैदान से सैल्यूट भी करते हैं.

तिलक वर्मा फिर हीरो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उड़ाए 94 रन, टीम इंडिया के बने तारणहार

वेस्ट इंडीज के सामने जीत की तरफ टीम इंडिया

टीम इंडिया ने दूसरे दिन केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104 नाबाद) के शतकों से दूसरे दिन के खेल की अंत तक पांच विकेट पर 448 रन बनाए और उसने 286 रनों की लीड से वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत का शिकंजा कस लिया है.