IND vs WI : भारत से पारी और 140 रन की हार के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का दर्द आया बाहर, बताया कहां हुई बड़ी गलती

IND vs WI : भारत से पारी और 140 रन की हार के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का दर्द आया बाहर, बताया कहां हुई बड़ी गलती
सिराज के सामने आउट होने के बाद रोस्टेन चेज

Story Highlights:

IND vs WI : भारत ने वेस्ट इंडीज को धो डाला

IND vs WI : वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट मैच में मिली पारी और 140 रन की हार

IND vs WI : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच मे कैरेबियाई टीम को बुरी तरह से हार मिली. वेस्ट इंडीज की टीम भारत के सामने अहमदाबाद के मैदान में बैटिंग मे कुछ भी नहीं कर सकी. इसका नतीजा ये रहा कि वेस्ट इंडीज को ढायी दिन में ही पारी और 140 रन से बुरी हार का सामनया करना पड़ा. इसके बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का दर्द बाहर आया और उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के इस पूरे मैच में पचास रन तक की साझेदारी भी नहीं निभाई.

जब आप टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करते हैं और उसके बाद 162 रन पर ढेर हो जाते हैं तो वापसी बहुत मुश्किल हो जाती है. हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अधिक निराश किया और पूरे मैच में 50 रन तक की साझेदारी नहीं निभा सके. हमें बल्लेबाजी में ओर सुधार करना होगा. हमारी बल्लेबाज़ी ही मुख्य समस्या है.

भारत के लिए कितने खिलाड़ियों ने शतक ठोके ?

मैच की बात करें तो वेस्ट इंडीज की टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके. पहली पारी में वेस्ट इंडीज की टीम 162 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने केएल राहुल (100), रवींद्र जडेजा (104) और ध्रुव जुरेल (125) के शतकों से पहली पारी को 448 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाकर उसे घोषित कर दिया. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम तीसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिकी और पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन ही बना सकी. जिससे वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रन से हार मिली.

भारत के लिए किसने सबसे अधिक विकेट झटके ?

भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट तेज गेंदबाज सिराज ने झटके थे. इसके बाद दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके. जबकि मैच में सबसे अधिक सात विकेट सिराज ने झटके.

ये भी पढ़ें :-