रोहित और कोहली को लेकर क्या कहा ?
दरअसल, 38 साल के हो चुके रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली के 2027 तक खेलने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. तमाम लोग तो कयास लगा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद ही दोनों खिलाड़ी वनडे से संन्यास ले सकते हैं. इस बीच शुभमन गिल ने कहा,
रोहित और कोहली ने भारत को कई मैच जिताए हैं, उनमें काबिलियत और हुनर दोनों मौजूद है. अगले वर्ल्ड कप के लिए वे निश्चित रूप से टीम में शामिल हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली कब तक खेलेंगे वनडे क्रिकेट ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि बीसीसीआई अब उनको 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं देख रही है. जिससे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. इसके अलावा कई लोग ये भी मान रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे और दोनों 2027 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास के सकते हैं. कोहली जहां टीम इंडिया के साथ 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं लेकिन रोहित के हाथ अभी तक ये ट्रॉफी नहीं आई है.