24 मैच में 870 रन ठोकने और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड को फोड़ने के बाद भी जिसे नहीं मिली टीम, उसे अब बड़ी टी20 लीग ने दिया मौका

24 मैच में 870 रन ठोकने और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड को फोड़ने के बाद भी जिसे नहीं मिली टीम, उसे अब बड़ी टी20 लीग ने दिया मौका
चामरी अटापट्टू

Highlights:

चामरी अटापट्टू श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं.

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चामरी अटापट्टू को सिडनी थंडर ने वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के लिए साइन किया है. उन्हें ओवरसीज रिप्लेसमेंट यानी विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लिया गया. एक महीने पहले चामरी अटापट्टू को इस टूर्नामेंट के ड्राफ्ट में किसी ने नहीं चुना था. वह WBBL में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए चार सीजन खेले हैं. रेनेगेड्स के पास इस सीजन में चामरी को रिटेन करने का ऑप्शन था लेकिन इस टीम ने उनके बजाए हैली मैथ्यूज व हरमनप्रीत कौर को चुना. बाद में तीसरी खिलाड़ी के तौर पर टैमी बोमोंट को जगह दी. ऐसे में चामरी को कोई टीम नहीं मिली.

 

चामरी ने WBBL में भी मौका नहीं मिलने पर निराशा जाहिर की थी. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया था कि टी20 लीग्स में मौका नहीं मिलने से वह दुखी हैं. WBBL से पहले उन्हें भारत की वीमेंस प्रीमियर लीग और इंग्लैंड की दी हंड्रेड लीग में भी नहीं चुना गया था. चामरी की पहचान आतिशी बल्लेबाज के रूप में होती है. उनके नाम वनडे में आठ और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक हैं. हाल ही में श्रीलंका ने इंग्लैंड को उसके घर में जाकर टी20 सीरीज में हराया था. इसमें चामरी का जबरदस्त योगदान था. उन्होंने 55 और 44 रन की पारियां खेलते हुए टीम को 2-1 से इंग्लैंड पर पहली बार सीरीज जिताई थी.

 

 

चामरी के बूते श्रीलंका ने न्यूजीलैड को भी पीटा

 

इससे पहले चामरी के बूते ही श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पटखनी दी थी. इस दौरान उन्होंने पहले वनडे में 83 गेंद में नाबाद 108 तो तीसरे वनडे में 80 गेंद में नाबाद 140 रन की पारी खेली जिससे टीम 2-1 से विजयी रही. चामरी महिला क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 178 रन की पारी खेल चुकी हैं. उन्होंने यह कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में किया था. हालांकि तब टीम जीत नहीं पाई थी. इस तरह चामरी के नाम महिला वनडे में हार में सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड है.

 

साल 2023 में कैसा रहा चामरी का रिकॉर्ड

 

साल 2023 में चामरी ने आठ वनडे में 69.16 की औसत और 125.37 की स्ट्राइक रेट से 415 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. अगर इस साल टी20 इंटरनेशनल को देखा जाए तो 16 मैच में 31.33 की औसत और 130.91 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG, VIDEO : World Cup में जसप्रीत बुमराह का नया सेलिब्रेशन, 6700 किमी दूरे बैठे स्टार की उतारी नकल

'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने फील्डिंग में की गड़बड़ी, अफगानिस्तान के कप्तान ने अंपायर से की शिकायत तो भारत को मिली सजा