WPL 2024: मुंबई इंडियंस के आगे नहीं गली आरसीबी की हार, 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त, गंवाया लगातार दूसरा मुकाबला

WPL 2024: मुंबई इंडियंस के आगे नहीं गली आरसीबी की हार, 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त, गंवाया लगातार दूसरा मुकाबला
मुंबई इंडियंस की टीम डब्ल्यूपीएल 2024 में भी जोरदार खेल दिखा रही है.

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने चार मैच में तीसरी जीत हासिल की और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

आरसीबी को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

RCB vs MI WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से हरा दिया. जीत के लिए मिले 132 रन के लक्ष्य को उसने तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. यस्तिका भाटिया ने 31 रन की आतिशी पारी खेली इसके बाद एमीलिया केर (35) और नेट सिवर-ब्रंट (27) ने जरूरी रन जुटाए. बैंगलोर की तरफ से आठ गेंदबाज आजमाई गई लेकिन यह पैंतरा काम नहीं आया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 131 रन बनाए. उसकी तरफ से ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए.

 

मुंबई ने आरसीबी पर यह जीत हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल के बिना हासिल की. दोनों चोट के चलते लगातार दूसरे मैच से बाहर रहीं. हरमनप्रीत के नहीं होने से नेट सिवर-ब्रंट ने कप्तानी संभाली मुंबई तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई तो आरसीबी को दूसरी पॉजीशन गंवानी पड़ी. उसे मुंबई के खिलाफ डब्ल्यूपीएल इतिहास में लगातार तीसरी हार मिली है. पिछले सीजन में दोनों मैच मुंबई ने ही जीते थे.

 

आरसीबी की खराब शुरुआत


मुंबई ने टॉस जीता और आरसीबी को बैटिंग का न्योता दिया. लेकिन फॉर्म में चल रही कप्तान स्मृति मांधना का बल्ला आज खामोश रहा. वह नौ रन बनाने के बाद वॉन्ग की गेंद पर सिवर-ब्रंट को कैच दे बैठी. सभिनेनी मेघना के बल्ले से भी रन नहीं आए. वह सिवर-ब्रंट की शिकार बनी. मेघना के नाम 11 रन रहे. सॉफी डिवाइन का बल्ला नहीं चला और वह नौ रन बनाने के बाद साइका इशाक की गेंद पर पगबाधा आउट दी गईं. ऋचा घोष भी सात रन बना सकीं. वह पूजा वस्त्राकर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सजना सजीवन के हाथों लपकी गईं. इस तरह 42 रन पर चार विकेट गिरने से आरसीबी की पारी बेपटरी हो गई.

 

 

पैरी ने दिया सहारा


एलिस पैरी ने एक छोर थामते हुए पलटवार की कोशिश की. उनके व जॉर्जिया वारहैम (27) के बीच 52 रन की साझेदारी हुई जिससे आरसीबी की टीम 131 तक पहुंच सकी. वारहैम ने 20 गेंद में तीन चौकों से 27 रन की पारी खेली. पैरी पांच चौकों से 38 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रही. आरसीबी की तरफ से एक भी सिक्स इस मुकाबले में नहीं लगा. मुंबई ने सात बॉलर आजमाए और चार को विकेट मिले. पूजा ने 14 रन देकर दो तो नेट सिवर ने 27 रन देकर दो शिकार किए.

 

 

मुंबई की आतिशी बैटिंग


लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को यस्तिका और हैली ने जबरदस्त शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 45 रन जोड़ दिए. यस्तिका ने पारी की शुरुआत ही रेणुका सिंह की गेंद पर चौके के साथ की. फिर मैथ्यूज ने चौथी गेंद पर बाउंड्री बटोरकर पहले ओवर से ही नौ रन बटोर लिए. आरसीबी ने दूसरे छोर से सॉफी मॉलिन्यू की फिरकी बॉलिंग का सहारा लिया. इसमें यस्तिका ने दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी पर चौका लगाकर कुल 12 रन लूट लिए. रेणुका के दूसरे ओवर से 16 रन गए. मैथ्यूज ने दो चौके लगाए तो यस्तिका ने छक्का उड़ाया. उन्होंने अगले ओवर में सॉफी डिवाइन को लगातार दो चौके मारे. लेकिन पांचवीं गेंद पर बल्ले का किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्तानों में समा गई.

 

मुंबई ने पावरप्ले का अंत एक विकेट पर 60 रन के साथ किया. मैथ्यूज ने वारहैम के स्पैल का आगाज छक्के के साथ किया लेकिन अगले ओवर में वह श्रेयंका पाटिल की गेंद पर मांधना को सीधा कैच दे बैठी. उन्होंने 21 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 26 रन बनाए. अब क्रीज पर सिवर-ब्रंट और एमीलिया केर थीं. इन दोनों को भी आरसीबी की बॉलिंग का सामना करने में दिक्कत पेश नहीं आई. दोनों ने हरेक ओवर्स से बाउंड्री बटोरते हुए रनगति को काबू में रखा. 12वें ओवर में टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. 

 

सिवर-ब्रंट 25 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वारहैम की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए मॉलिन्यू के हाथों लपकी गई. तब टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. लेकिन केर ने पूजा (8) के साथ मिलकर टीम की नैया 16वें ओवर में पार लगा दी. केर 24 गेंद में सात चौकों से 40 रन बनाकर नाबाद रहीं.

 

ये भी पढ़ें
Gautam Gambhir ने किस वजह से पॉलिटिक्स से बनाई दूरी? IPL या टिकट कटने का था डर
विराट कोहली के IND vs ENG टेस्ट नहीं खेलने पर जेम्स एंडरसन यह क्या बोल गए, कहा- शर्म की बात...
SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ मुंबई इंडियंस का चैंपियन खिलाड़ी, PSL से भी है कनेक्शन