SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ मुंबई इंडियंस का चैंपियन खिलाड़ी, PSL से भी है कनेक्शन

SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ मुंबई इंडियंस का चैंपियन खिलाड़ी, PSL से भी है कनेक्शन
सनराइजर्स हैदराबाद 2016 के बाद से आईपीएल खिताब नहीं जीत सका है.

Story Highlights:

जेम्स फ्रेंकलिन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच होंगे.

जेम्स फ्रेंकलिन SRH में डेल स्टेन की जगह लेंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में नए बॉलिंग कोच के साथ खेलती नज़र आएगी. फ्रेंचाइज ने अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स फ्रेंकलिन को जोड़ा है. वे दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की जगह लेंगे जो निजी वजहों से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए. फ्रेंकलिन पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते नज़र आएंगे. वे इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं. 2011 और 2012 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वे अभी पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइडेट के असिस्टेंट कोच हैं.

फ्रेंकलिन सनराइजर्स हैदराबाद में डेनियल वेटोरी के साथ काम करेंगे जो टीम के मुख्य कोच हैं. ये कीवी जोड़ी इससे पहले कोचिंग स्टाफ में एक साथ काउंटी क्रिकेट और दी हंड्रेड में काम कर चुकी है. काउंटी चैंपियनशिप में दोनों मिडिलसेक्स के साथ थे जो दी हंड्रेड में बर्मिंघम फिनिक्स के कोचिंग स्टाफ में थे. बाएं हाथ के ऑलराउंडर रहे फ्रेंकलिन काउंटी टीम डरहम के मुख्य कोच रह चुके हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास कौनसे बॉलर हैं?

 

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के बाद से सनराइजर्स के लिए हालात मुश्किल रहे हैं. 2022 में यह टीम आठवें पर थी तो 2023 में 10वें. इस दौरान कोचिंग में लगातार बदलाव हुए हैं. 2022 में टॉम मूडी मुख्य कोच थे तो 2023 में यह जिम्मा ब्रायन लारा को दिया गया. अब वेटोरी यह काम संभाल रहे हैं. ऐसे में टीम में स्थिरता की कमी भी दिख रही है.

 

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 स्क्वॉड

 

एडन मार्करम, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक, वशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, जटावेद सुब्रमण्यन, वानिंदु हसारंगा और आकाश सिंह.

 

ये भी पढ़ें

BJP Lok Sabha List: इस दिग्गज खिलाड़ी को बीजेपी ने दिया लोकसभा टिकट, राजस्थान से लड़ेंगे चुनाव
सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले क्यों निकाला? सौरव गांगुली ने बताई सच्चाई, बोले- उसका खेल...

Gautam Gambhir ने किस वजह से पॉलिटिक्स से बनाई दूरी? IPL या टिकट कटने का था डर