RCB vs GG WPL 2024: स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की कप्तानी पारी और रेणुका सिंह व सॉफी मॉलिन्यू की जबरदस्त बॉलिंग के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स को आठ विकेट से हराया. आरसीबी को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने दो विकेट गंवाकर 13वें ओवर में ही हासिल किया और 45 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. उसकी ओर से स्मृति ने 27 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 43 रन बनाए तो सभिनेनी मेघना पांच चौकों व एक छक्के से 36 और एलिस पैरी 23 रन बनाकर नाबाद रही. इससे पहले गुजरात की बैटिंग रेणुका सिंह (14 पर दो) और सॉफी मॉलिन्यू (25 पर तीन) की बॉलिंग के आगे सरेंडर कर बैठी. वह अपने कोटे के 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन का स्कोर ही बना सकी. गुजरात को लगातार दूसरी हार मिली है.
स्मृति की आतिशी बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने कप्तान स्मृति के आतिशी खेल से अच्छी शुरुआत की. उन्होंने लिया तहुहु की पहली चार में से तीन गेंदों पर चौके लगाए. अगले ओवर में सॉफी डिवाइन और मांधना ने कैथरीन ब्रायस को निशाने पर लिया और दो चौके लगाए. तीसरे ओवर में मांधना ने मेघना सिंह को लगातार दो चौके लगाए और तीन ओवर में ही स्कोर 32 रन कर दिया. गार्डनर की फिरकी ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कमाल दिखाया और डिवाइन छह रन बनाने के बाद आउट हो गई. लेकिन मांधना और तीसरे नंबर पर आई सभिनेनी मेघना ने रनों की गति को गिरने नहीं दिया. दोनों ने मनमर्जी से बाउंड्री बटोरी. इस तरह पावरप्ले में ही आरसीबी का स्कोर 47 रन हो गया.
मांधना तेजी से फिफ्टी के करीब पहुंच गई लेकिन तनुजा कंवर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपककर वापस भेज दिया. यह विकेट 72 रन के स्कोर पर गिरा. लेकिन मेघना ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तनुजा के दूसरे ओवर में छक्का व चौका जड़ा. एलिस पैरी ने चौके के साथ खाता खोला फिर गार्डनर और मेघना को चौके लगाए. इससे 12.3 ओवर में ही टीम जीत गई.
हेमलता ने 25 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. उनके अलावा निचले क्रम में स्नेह राणा ने 12 रन बनाए. गुजरात की तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. उसकी ओर से 10 चौके और दो छक्के लगे. आरसीबी ने सात गेंदबाज आजमाए इनमें से मॉलिन्यू ने तीन, रेणुका ने दो और जॉर्जिया वारहैम ने एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हंगामा! दिग्गज खिलाड़ी ने स्टीव स्मिथ पर बोला हमला, कहा- वह पैसों के लिए…