WPL 2024: RCB की वीमेंस टीम ने जीता खिताब तो मैंस टीम को बड़ी फटकार, विजय माल्‍या ने जमकर सुनाया, रिएक्‍शन वायरल

WPL 2024: RCB की वीमेंस टीम ने जीता खिताब तो मैंस टीम को बड़ी फटकार, विजय माल्‍या ने जमकर सुनाया, रिएक्‍शन वायरल
विजय माल्‍या ने आरसीबी की मैंस टीम पर निशाना साधा

Story Highlights:

WPL 2024: रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने वीमंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता

Vijay Mallya: आरसीबी की जीत पर विजय माल्‍या का पोस्‍ट वायरल

WPL 2024:  स्‍मृति मांधना की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. लीग का ये दूसरा सीजन था और आरसीबी की टीम पहली बार ही फाइनल में पहुंची थी. अपने पहले फाइनल में आरसीबी ने खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ आरसीबी फ्रेंचाइजी का 16 साल का सूखा भी खत्‍म हो गया है. आरसीबी की मैंस टीम 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल खेली थी, मगर तीनों बार ही वो खिताब से चूक गई.आरसीबी को हर कोई जीत की बधाई दे रहा है.

इसी बीच फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्‍या ने भी वीमेंस टीम  की टीम पर रिएक्‍ट दिया. साथ साथ मैंस टीम को जमकर सुना भी दिया. बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप में देश छोड़कर भागे माल्‍या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया और मांधना की टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. साथ ही मैंस टीम को सुनाते हुए कहा कि अगर वो टी इस साल आईपीएल का खिताब जीत जाए तो खुशी डबल हो जाएगी. माल्‍या ने लिखा- 


WPL जीतने के लिए आरसीबी की महिला टीम का बधाई. यदि आरसीबी की मैंस टीम भी लंबे समय से उम्‍मीद की जा रही आईपीएल ट्रॉफी जीतती है तो ये शानदार डबल होगा. गुड लक‍

 

 

ये भी पढ़ें: 

MS Dhoni IPL Records: 2 टीम और 5 खिताब, IPL में एमएस धोनी के नाम दर्ज है 11 बेजोड़ रिकॉर्ड

Exclusive: रोहित शर्मा की चोट के बाद कब होगी मुंबई इंडियंस में वापसी? तारीख को लेकर बड़ा खुलासा

WPL 2024 Prize Money: चैंपियन बनते ही RCB पर पैसों की बारिश, स्‍मृति मांधना की टीम को ट्रॉफी के साथ मिला इतने का चेक, यहां जानिए रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स और अवॉर्ड विनर्स की प्राइज मनी