WPL 2023: मुंबई की 20 साल की छोरी ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, तीन गेंदों में किया करिश्मा, देखिए Video

WPL 2023: मुंबई की 20 साल की छोरी ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, तीन गेंदों में किया करिश्मा, देखिए Video

मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इसी वॉन्ग (Issy Wong) ने इतिहास रच दिया. वह वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बन गईं. इसी वॉन्ग ने डब्ल्यूपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ यह कमाल किया. उन्होंने लगातार तीन गेंद में किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सॉफी एक्लेस्टन के विकेट चटकाए. यह हैट्रिक यूपी की पारी के 13वें ओवर में बनी. इससे यूपी की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और उसे 72 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

 

वॉन्ग ने एलिमिनेटर मुकाबले में चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने हैट्रिक वाले बल्लेबाजों के अलावा यूपी की कप्तान एलिसा हीली का विकेट भी लिया. वह मुकाबले की सबसे सफल बॉलर रही.

 

कैसे बनी हैट्रिक

 

वॉन्ग ने सबसे पहले पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे को नेट सिवर-ब्रंट के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया. किरण ने 43 रन बनाए.
अगली गेंद पर वॉन्ग ने सिमरन शेख को बोल्ड कर दिया. क्रॉस सीम पर आई फुल लैंथ गेंद को शेख मिस कर गई और बाकी का काम गेंद ने लेग स्टंप को उड़ाकर कर दिया.
हैट्रिक बॉल पर वॉन्ग ने सॉफी एकलेस्टन का शिकार किया. उन्हें ऑफ साइड के बाहर फुल लैंथ पर गेंद फेंकी जो बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टंप्स बिखेर गई.

 

इसके साथ ही इतिहास बन गया और इसी वॉन्ग का नाम सुनहरे अक्षरों में बोल्ड फॉन्ट के साथ लिखा गया.

 

 

कौन हैं इसी वॉन्ग

 

इसी इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से खेलती हैं. वह हांगकांग मूल की है लेकिन कई बरस पहले उनका परिवार इंग्लैंड जाकर बस गया था. इसी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 13 मैच खेले हैं लेकिन उन्हें इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाता है. वह 20 साल की है और 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग फेंक सकती हैं. डब्ल्यूपीएल के पहले लीग मुकाबले में भी उन्होंने कमाल किया था. वह डब्ल्यूपीएल 2023 में 12 विकेट ले चुकी हैं और अभी पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर आती हैं.

 

ये भी पढ़ें

साल 2022 के 13 क्रिकेट मैच पर मैच फिक्सिंग का संदेह, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

Exclusive: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी वापसी, लक्ष्मण की निगरानी में रहेंगे, इंजरी ने बीसीसीआई की उड़ाई नींदें
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बजी खतरे की घंटी, सर्वाधिक विकेट लेने वाला बॉलर चोटिल, टीम ने छोड़ी उम्मीद