WPL 2023: दो इंग्लिश खिलाड़ियों के धमाके से मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बनाई, यूपी वॉरियर्ज को 72 रन से ठोककर किया बाहर

WPL 2023: दो इंग्लिश खिलाड़ियों के धमाके से मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बनाई, यूपी वॉरियर्ज को 72 रन से ठोककर किया बाहर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 फाइनल (Women's Premier League 2023) में जगह बना ली. उसने एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्ज को 72 रन से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया. डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने नेट सिवर-ब्रंट की आतिशी फिफ्टी के बूते चार विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. सिवर-ब्रंट ने 72 रन की पारी खेली. इसमें नौ चौके व दो छक्के शामिल रहे. फिर इसी वॉन्ग की हैट्रिक (Issy Wong Hat trick) के बूते यूपी वॉरियर्ज को 110 रन पर समेट दिया. वॉन्ग डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बनी. यूपी की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. दिल्ली ने लीग स्टेज टॉप करते हुए डब्ल्यूपीएल फाइनल का टिकट कटाया था.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को यस्तिका भाटिया (21) और हैली मैथ्यूज (26) ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की. यस्तिका ने चार चौकों से 21 रन बटोरे जिससे मुंबई चौथे ओवर के बाद 31 रन बना चुका था. अंजलि सरवणी ने उन्हें आउट कर यूपी को पहली कामयाबी दिलाई. मैथ्यूज ने दो चौकों व एक छक्के से 26 रन बनाए लेकिन इतनी ही गेंद खेली. वह आउट ऑफ टच दिखीं. मुंबई के पक्ष में थर्ड अंपायर के कुछ फैसले भी गए. पहले मैथ्यूज को जीवनदान मिला. अंजलि सरवणी ने उनका कैच लिया था लेकिन रिप्ले में साफ नहीं दिखने पर अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर को डीआरएस ने एलबीडब्ल्यू होने से बचाया.

 

 

दूसरे ओवर से ही दबाव में यूपी

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई. युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत का संघर्ष जारी रहा. वह आठ गेंद में एक रन बनाकर साइका इशाक का शिकार बनी. कप्तान एलिसा हीली अच्छे रंग में थी और छह गेंद में 11 रन बना चुकी थी. लेकिन इसी वॉन्ग की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे हरमनप्रीत कौर के पास चली गई. ताहलिया मैक्ग्रा रन आउट हुईं और अमनजोत कौर के सटीक थ्रो ने उनकी पारी का अंत किया. इससे यूपी का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया. ग्रेस हैरिस को प्रमोट कर ऊपर भेजा गया लेकिन वह तीन चौकों से 14 रन बनाने के बाद सिवर-ब्रंट की गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद तो औपचारिकता ही बची थी.

 

वॉन्ग की हैट्रिक ने यूपी को ढहाया

 

किरण नवगिरे ने इस बीच कुछ कमाल के शॉट्स खेले और टीम की रनगति को आगे बढ़ाया. लेकिन पारी के 13वें ओवर में वह चलती बनीं. उन्होंने 27 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 43 रन बनाए जो यूपी की पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. इसी वॉन्ग ने हैट्रिक ली और पहला शिकार किरण को ही बनाया. यह विकेट 84 रन के स्कोर पर गिरा. फिर अगली दो गेंद में सिमरन शेख व सॉफी एकलेस्टन भी आउट हो गईं और डब्ल्यूपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक बन गई. यूपी के आखिरी छह विकेट 26 रन में गिर गए. वॉन्ग 15 रन पर चार विकेट के साथ सबसे कामयाब रही.

 

ये भी पढ़ें

साल 2022 के 13 क्रिकेट मैच पर मैच फिक्सिंग का संदेह, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

Exclusive: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी वापसी, लक्ष्मण की निगरानी में रहेंगे, इंजरी ने बीसीसीआई की उड़ाई नींदें
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बजी खतरे की घंटी, सर्वाधिक विकेट लेने वाला बॉलर चोटिल, टीम ने छोड़ी उम्मीद