WPL 2023: मुंबई इंडियंस की ओपनर लगातार दो गेंदों में दो बार आउट, फिर भी नहीं गईं मैदान से बाहर, जानिए क्यों

WPL 2023: मुंबई इंडियंस की ओपनर लगातार दो गेंदों में दो बार आउट, फिर भी नहीं गईं मैदान से बाहर, जानिए क्यों

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 4 विकेट से बाजी मार ली. इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पायदान पर पहुंच चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन किसी बुरे सपने जैसा था क्योंकि कुल 8 मैचों में टीम को सिर्फ 2 मुकाबले में ही जीत मिली. अपने आखिरी मुकाबले में ही भी टीम को हार नसीब हुई. दोनों टीमों के बीच ये मैच लो स्कोरिंग था लेकिन बीच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने फैंस का पूरी तरह मनोरंजन किया.

 

मैथ्यूज दो बार हुईं आउट


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने दमदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान के 53 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि मुंबई की पारी के दूसरे ओवर के दौरान दिल्ली की सोफी डिवाइन गेंदबाजी में आईं. उन्होंने मैथ्यूज को फुल डिलीवरी डाली और वेस्टइंडीज की ओपनर बैटर ने इसे लॉन्ग ऑन पर मारने की कोशिश की लेकिन बैट ने बाहरी किनारा लिया और गेंद कीपर के हाथों में चली गई.

 

 

 

फ्री हिट पर भी दे डाला कैच


इसके बाद मैथ्यूज वॉक करने लगीं लेकिन तभी अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया और फिर मैथ्यूज क्रीज में आ गईं. हालांकि अगली गेंद पर मैथ्यूज फिर आउट हो गईं. मैथ्यूज को फ्री हिट मिली और इस बल्लेबाज ने फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में उठा दिया जिसे दिल्ली की खिलाड़ी ने कैच कर लिया. लेकिन मैथ्यूज नॉटआउट रहीं. क्योंकि ये फ्री हिट था.

 

हालांकि 8वें ओवर की पहली गेंद पर मेगन शुट्ट की गेंद पर मैथ्यूज आखिरकार आउट हो गईं. मैथ्यूज ने इस गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन स्मृति मांधना ने इस बार बिना कोई गलती किए उनका कैच ले लिया और मैथ्यूज को इस बार पवेलियन जाना पड़ा. हालांकि तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था. ये बल्लेबाज 17 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं.

 

ये भी पढ़ें:

14 की उम्र में डेब्यू, द्रोणाचार्य अवॉर्डी से सीखे गुर, अब बनीं भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी जिनके नाम पर हुआ स्टेडियम

IPL 2023: पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर, गोल्फ खेलने के दौरान लगी थी भयंकर चोट