IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर हरमनप्रीत कौर ने दी पाकिस्तान को खुली चुनौती, कहा- 'चाहे जो भी टीम हो हम...'

IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर हरमनप्रीत कौर ने दी पाकिस्तान को खुली चुनौती, कहा- 'चाहे जो भी टीम हो हम...'
हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कप्तान

Highlights:

महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने मारी बाजी

सेमीफाइनल में जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की चुनौती

श्रीलंका में महिला एशिया कप का नौवां एडिशन खेला जा रहा है. सात बार की एशिया कप चैंपियन टीम इंडिया ने नौवे एडिशन में भी बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज 20 ओवर में सिर्फ 80 रन ही बना पाए. जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए इस टारगेट को हासिल कर लिया. जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान और श्रीलंका को खुली चुनौती दे दी है. उनका कहना है कि फाइनल में इनमें से कोई भी टीम आ जाए वह तैयार हैं.

 

हरमनप्रीत की चुनौती

 

एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी. दूसरा सेमीफाइनल भी 26 जुलाई को ही खेला जाना है. जहां पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. दोनों टीमों में से जो भी बाजी मारेगा उसके साथ 28 जुलाई को टीम इंडिया का मुकाबला होने वाला है. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं. हरमनप्रीत ने कहा,

 

हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमने टीम मीटिंग में जो कहा था वही किया. हमें अपनी गेंदबाजी पर गर्व है. हम पर बहुत दबाव है, क्योंकि हम एशियाई क्रिकेट में दबदबा बनाए हुए हैं. हम नेट्स में खुद को बहुत कड़ी तैयारी करते हैं, ताकि जब हम मैदान पर उतरें, तो हमें दबाव महसूस न हो. हमारे लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है, हम बस अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहते हैं. कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है हम आज रात देखेंगे और जो भी टीम होगी, हम तैयारी करेंगे.

 

बात अगल मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मैच में रेणुका सिंह और राधा यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी से बांग्लादेश को 80 रन पर रोक दिया. दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा (26 रन) और स्मृति मांधना (55 रन) की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए मैच को अपनी झोली में डाल लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर पर बुरी तरह भड़का दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, कहा- पहले तो विराट और रोहित के बारे में ये बातें बोलते थे, और अब यू-टर्न ले लिया

रोहित शर्मा पर सबसे बड़ा जुबानी हमला, भारत के दिग्गज ओपनर ने कहा-वो मैदान पर बेहोश हो जाएंगे, देखें वायरल बयान का वीडियो 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कौन है भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट? जानिए किस खेल में देश को दिलाएंगे मेडल