Women's Asia Cup 2024: खड़का और बरमा के दम पर नेपाल ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, यूएई को ओपनिंग मैच में हराया

Women's Asia Cup 2024: खड़का और बरमा के दम पर नेपाल ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, यूएई को ओपनिंग मैच में हराया
ऐतिहासिक जीत का जश्‍न मनाती नेपाल की टीम

Story Highlights:

नेपाल ने यूएई को छह‍ विकेट से हराया

महिला एशिया कप में नेपाल की पहली जीत

नेपाल क्रिकेट के इतिहास में 19 जुलाई की तारीख हमेशा-हमेशा के लिए सुनहरी स्‍याही से लिखी जा चुकी है. नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में नेपाल ने यूएई को छह विकेट से हराया. नेपाल के लिए ये जीत काफी खास है. इससे पहले उसने 2012 और 2016 के एडिशन में हिस्‍सा लिया था और बिना एक भी जीत के 8 मैच खेले थे. इसके अलावा नियमों में बदलाव के कारण 2024 टूर्नामेंट में उसका शामिल होना भी लगभग अनिश्चित था. 

खड़का की नाबाद तूफानी पारी


इसके बाद 116 रन के जवाब में उतरी नेपाल की शुरुआत ठीक हुई, मगर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्‍लेबाज सीता राणा के पवेलियन लौटने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ा और एक समय नेपाल ने 74 रन पर अपने तीन बड़े बल्‍लेबाजों को खो दिया, मगर नेपाल के लिए अच्‍छी बात ये रही कि सलामी बल्‍लेबाज समझाना खड़का एक छोर पर आखिर तक टिकी रही और दूसरे छोर पर पारी हिलने के बावजूद उन्‍होंने टीम का नुकसान नहीं होने दिया और नॉटआउट 72 रन बनाकर टीम को 23 गेंद पहले ही जीत दिला दी. खड़का ने 45 गेंदों में 11 चौके लगाए. उनकी शानदारी पारी के दम पर नेपाल ने 16.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे.  

हार्दिक पंड्या से छिन सकती है मुंबई इंडियंस की कमान, टीम इंडिया की कप्‍तानी से नजरअंदाज किए जाने के बाद लटकी तलवार

सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पंड्या को लेकर तीखी बहस, दो दिन चली मीटिंग में गहमागहमी, कई खिलाड़ियों को किए गए फोन, सामने आई अंदर की बात