महिला एशिया कप 2024 की चार सेमीफाइनल टीमें तय हो गईं. ग्रुप ए से भारत, पाकिस्तान और ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश ने अंतिम-4 में जगह बनाई है. श्रीलंका ने 24 जुलाई को आखिरी ग्रुप मुकाबले में थाईलैंड को 10 विकेट से हराया तो बांग्लादेश ने मलेशिया को 114 रन से पीटकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. भारत और पाकिस्तान ने 23 जुलाई को टिकट कटाया था. ग्रुप स्टेज में भारत और श्रीलंका दोनों अजेय रहे और लगातार तीनों मैच जीते. पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे. अब ये चारों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए टकराएंगी.
महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच दाम्बुला में खेला जाएगा. यह मैच 26 जुलाई को दोपहर दो बजे से होना है. दोनों टीमों के बीच हालिया समय में करीबी टक्कर देखने को मिली है. इस लिहाज से यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. 2018 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. वह पहला मौका था जब भारतीय टीम खिताब जीतने में नाकाम रही थी. पिछले साल इन दोनों के बीच जब सीरीज हुई थी तब उसमें अंपायरिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस वजह से टीम इंडिया किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी.
भारत ने इस एडिशन में पाकिस्तान को सात विकेट, यूएई को 78 रन और नेपाल को 82 रन से हराया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने इस दौरान 200 रन का आंकड़ा भी पार किया है.
श्रीलंका vs पाकिस्तान सेमीफाइनल कहां होगा
मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में 26 जुलाई को शाम सात बजे से भिड़ेंगे. यह मैच भी दाम्बुला में ही खेला जाएगा. चामरी अटापट्टू के नेतृत्व में श्रीलंकन टीम अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. उसने इस एडिशन में अपने तीनों मैच पूरे दबदबे के साथ जीते हैं. बांग्लादेश को सात विकेट से पीटा तो मलेशिया को 144 रन से हराया और थाईलैंड को 10 विकेट से रौंदा. पाकिस्तान ने भी भारत से पहले मैच में हारने के बाद वापसी की है. उसे पहले मुकाबले में सात विकेट से शिकस्त मिली थी. इसके बाद उसने नेपाल को नौ विकेट और यूएई को 10 विकेट से हराया. श्रीलंका और पाकिस्तान ने अभी तक एशिया कप नहीं जीता है तो दोनों टीमें पहली बार विजेता बनने के लिए खिताबी मुकाबले में जाना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें
IPL Mega Auction पर बड़ी खबर, फ्रेंचाइज को सता रहा खिलाड़ी गंवाने का डर, BCCI के सामने रखी यह मांग
IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को धूल चटाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर की ली मदद, 6 दिन के कैंप से बल्लेबाजों को किया तैयार
Exclusive: श्रीलंकाई दिग्गज का हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं मिलने पर विस्फोटक दावा, बोले- उसने IPL में जो बर्ताव किया उससे...