वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. डब्ल्यूपीएल की नीलामी में सबसे अधिक 3.20 करोड़ की रकम दीप्ति शर्मा को मिली और उनको यूपी वॉरियर्ज ने तिजोरी खोलकर पैसा दिया. जिससे अभी तक यूपी से खेलने वाली दीप्ति फिर से अपनी ही टीम का हिस्सा बनीं. दीप्ति ने नीलामी में भारी भरकम रकम मिलने की खुशी जताई और कहा कि मैं यूपी से ही हूं और अपने ही प्रदेश की टीम में फिर से शामिल होकर काफी अच्छा लग रहा है.
दीप्ति शर्मा को कैसे मिले 3.2 करोड़ ?
50 लाख के बेस प्राइस वाली दीप्ति शर्मा को लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने काफी उत्सुकता दिखाई. लेकिन यूपी ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली की लगाई हुई 3.20 करोड़ की बोली को मैच करके दीप्ति शर्मा को अपनी टीम से कहीं जाने नहीं दिया.
दीप्ति शर्मा ने क्या कहा ?
दीप्ति ने अब यूपी की टीम का हिस्सा बनने के बाद कहा,
यूपी से आती हूं और यूपी के लिए खेलना काफी स्पेशल है. मैं जितने भी फैन हैं, उनके लिए उस बार ट्रॉफी जीतना चाहती हुं. मैं अच्छा क्रिकेट खेलकर सभी फैंस और टीम के खिताब जीत का सपना साकार करना चाहती हुं.

