Gujarat Giants Full Squad : गुजरात ने विदेशी खिलाड़ियों पर लुटाया जमकर पैसा, जानें उनका नया स्क्वॉड

Gujarat Giants Full Squad : गुजरात ने विदेशी खिलाड़ियों पर लुटाया जमकर पैसा, जानें उनका नया स्क्वॉड
Gujarat Giants Full Squad

Story Highlights:

GG Full Squad : गुजरारत ने सोफी डिवाइन को दिए 2 करोड़

GG Full Squad : गुजरारत ने जमकर खरीदे प्लेयर्स

Gujarat Giants Full Squad after WPL Auction 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए गुजरात जायंटस ने भी मजबूत टीम तैयार की है. गुजरात ने न्यूजीलैंड की धाकड़ खिलाड़ी सोफी डिवाइन पर तिजोरी खोलकर पैसा लुटाया. जिसके चलते उनको दो करोड़ की भारी रकम देकर टीम में शामिल किया. उनके अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भी पैसा दिया. जिससे गुजरात ने नीलामी के दौरान एक नई टीम तैयार की है क्योंकि उसने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

गुजरात के पर्स में बची राशि :- 1.35 करोड़ 

गुजरात के बाकी स्लॉट :- तीन 

गुजरात जायंटस के नीलामी में खरीदे प्लेयर्स : सोफी डिवाइन (2 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह ठाकुर (60 लाख), भारती फुलमाली (70 लाख-RTM), तितस साधु (30 लाख), काश्वी गौतम (65 लाख-RTM), कनिका आहूजा (30 लाख), तनुजा कंवर (45 लाख), जॉर्जिया वेयरहम (एक करोड़), अनुष्का शर्मा (45 लाख), हैप्पी कुमारी (10 लाख), किम गार्थ (50 लाख), यास्तिका भाटिया (50 लाख), शिवानी सिंह (10 लाख), डानी व्याट (50 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), आयुषी सोनी (30 लाख). 

ये भी पढ़ें :- 

सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे का तगड़ा खेल, SMAT में मुंबई की जीत

गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं..भारत की हार के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी