RCB Full Squad after WPL Auction 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. इस दौरान आरसीबी ने एक से बढ़कर एक महिला खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें सबसे खतरनाक प्लेयर आरसीबी ने साउथ अफ्रीका की धाकड़ ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क के रूप में हासिल की. इसके अलावा आरसीबी ने लॉरेन बेल पर भी पैसा बरसाया.
आरसीबी के नीलामी में खरीदे प्लेयर्स : जॉर्जिया वोल (60 लाख), नदीन डी क्लर्क (65 लाख), राधा यादव (65 लाख), लॉरेन बेल (90 लाख), लिंसे स्मिथ (30 लाख), प्रेमा रावत (20 लाख-RTM), अरुंधति रेड्डी (75 लाख), पूजा वस्त्रकार (85 लाख), ग्रेस हैरिस (75 लाख), गौतमी नाइक (10 लाख), प्रथ्योषा कुमारी (10 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख)
आरसीबी के रिटेन प्लेयर्स (RCB Retained Players) : स्मृति मांधना (3.5 करोड़ रुपये), एलिस पेरी (2 करोड़ रुपये), ऋचा घोष (2.75 करोड़ रुपये), श्रेयंका पाटिल (60 लाख रुपये).
आरसीबी का फुल स्क्वॉड (RCB Full Squad): स्मृति मांधना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नदिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, दयालन हेमलता और प्रथ्योषा कुमारी.
ये भी पढ़ें :-

