यूपी वॉरियर्ज ने वीमेंस प्रीमियर लीग में पहले खिताब की तलाश में 2026 सीजन से पहले नए सिरे से टीम बनाई. इस फ्रेंचाइज ने डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन से पहले केवल एक खिलाड़ी को छोड़कर बाकी सबको रिलीज कर दिया था. अभिषेक नायर को हेड कोच बनाने के साथ ही यूपी ने ऑक्शन के जरिए कई बड़े नामों को जोड़ा है. वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा पर उसने सबसे बड़ा दांव खेला. इस ऑलराउंडर को यूपी ने 3.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर लिया. इनके अलावा मेग लेनिंग, सॉफी एकलेस्टन, फीबी लिचफील्ड, डियांड्रा डॉटिन, शिखा पांडे जैसे अनुभवी और बड़े नामों को अपने साथ लिया.
यूपी वॉरियर्ज ऑक्शन में 14.50 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी थी. उसने इस पर्स के जरिए 17 खिलाड़ी ऑक्शन में लिए और सभी 18 स्पॉट भर लिए. उसके पास दीप्ति के अलावा क्रांति गोड, प्रतिका रावल, हरलीन देओल जैसे भारतीय नाम है जिन्होंने हाल ही में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
यूपी वॉरियर्ज के पास बैटिंग और बॉलिंग में कौन है
यूपी के पास बल्लेबाजी में लेनिंग, लिचफील्ड, हरलीन, किरण नवगिरे के साथ ही प्रतिका हैं. हालांकि प्रतिका अभी चोटिल हैं और उनकी वापसी की तारीख भी तय नहीं है. दीप्ति, डॉटिन, क्लोइ ट्रियॉन के रूप में उसके पास कमाल के ऑलराउंडर हैं. बॉलिंग में एकलेस्टन, क्रांति, आशा सोभना, शिखा और तारा नॉरिस के नाम है.
यूपी वॉरियर्ज के रिटेन खिलाड़ी
श्वेता सहरावत (भारत)- 50 लाख रुपये
शिखा पांडे (भारत)- 2.40 करोड़ रुपये
मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 1.90 करोड़ रुपये
फीबी लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)- 1.20 करोड़ रुपये
आशा सोभना (भारत)- 1.10 करोड़ रुपये
सॉफी एकलेस्टन (इंग्लैंड)- 85 लाख रुपये
डियांड्रा डॉटिन (वेस्ट इंडीज)- 80 लाख रुपये
किरण नवगिरे (भारत)- 60 लाख रुपये
हरलीन देओल (भारत)- 50 लाख रुपये
प्रतिका रावल (भारत)- 50 लाख रुपये
क्रांति गोड (भारत)- 50 लाख रुपये
क्लोइ ट्रियॉन (साउथ अफ्रीका)- 30 लाख रुपये
शिप्रा गिरी (भारत)- 10 लाख रुपये
सिमरन शेख (भारत)- 10 लाख रुपये
तारा नॉरिस (अमेरिका)- 10 लाख रुपये
जी तृषा (भारत)- 10 लाख रुपये
सुमन मीणा (भारत)- 10 लाख रुपये
WPL 2026 Full Squad List: सभी 5 फ्रेंचाइज की फुल स्क्वॉड यहां देखिए

