WPL 2023 Auction: दुनियाभर में धूम मचाने वाली ये दिग्गज खिलाड़ी रहीं खाली हाथ, हैरान कर देगी लिस्ट

WPL 2023 Auction: दुनियाभर में धूम मचाने वाली ये दिग्गज खिलाड़ी रहीं खाली हाथ, हैरान कर देगी लिस्ट

पहली बार वीमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन 2023 मुंबई में हुआ. इसमें पांच टीमों ने 81 टीमों को खरीदा और 58.60 करोड़ रुपये खर्च किए. स्मृति मांधना 3.40 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की नेट साइवर 3.20 करोड़ रुपये के साथ संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के दौरान ज्यादातर बड़े चेहरों पर बोली लगी लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिन पर किसी ने दांव नहीं लगाया. इनमें विदेशी नाम ज्यादा रहे. भारत के लिए खेल चुकी तेज गेंदबाज मेघना सिंह पर भी किसी ने दांव नहीं लगाया. 

विदेशी स्टार्स में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम दो बार ऑक्शन में बोले गए लेकिन उन्हें कोई टीम नहीं मिली. बेट्स आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की सातवें नंबर की बल्लेबाज हैं. श्रीलंकाई कप्तान और 10वें नंबर की बल्लेबाज चमारी अथापथु को भी किसी ने नहीं लिया.

आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल नॉनकुलुलेको म्लाबा (साउथ अफ्रीका), सारा ग्लेन (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड) और लिया तहुहु (न्यूजीलैंड) को किसी टीम ने नहीं खरीदा. शुरुआती राउंड में तो इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट और वेस्ट इंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को भी किसी ने नहीं लिया था. लेकिन बाद में आखिरी राउंड में नाइट को आरसीबी तो मैथ्यूज को मुंबई ने ले लिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की ज्यादातर खिलाड़ी भी अनसॉल्ड रहीं.