भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत 409 प्लेयर्स को चुना गया है और ये 13 फरवरी 2023 के मुंबई में होने वाले ऑक्शन में शामिल होंगे. इस ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस लिस्ट में कांटछांट के बाद 409 नाम रखे गए. इनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. आठ खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. लिस्ट में 202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड प्लेयर हैं. ऑक्शन में अधिकतम 90 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं. इनमें से 30 विदेशी रहेंगे.
ऑक्शन के लिए सर्वाधिक बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. इसमें 24 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया है. भारतीयों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा के नाम हैं. इनके अलावा एलिस पेरी, सॉफी एकलेस्टन, सॉफी डिवाइन और डियांड्रा डॉटिन ने भी 50 लाख की बेस प्राइस में नाम लिखाया है. 30 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की बेस प्राइस में हैं. ऑक्शन 14 फरवरी को दोपहर ढाई बजे से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. वीमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.
5 बेस प्राइस में हैं खिलाड़ी
4669 करोड़ में बिकी थींं टीमें
महिला आईपीएल का आयोजन 4 से 26 मार्च के बीच होगा. सभी मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न में खेले जाएंगे. इसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले दिनों बीसीसीआई ने पांचों टीमों के मालिकान अधिकार 4669.99 करोड़ रुपये में बेचे थे. इसके तहत अदाणी स्पोटर्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये खर्च किए. आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाई. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी.
मीडिया राइट्स भी महंगे गए
बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रुपये में बेचे थे. इससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपये मिलने हैं. टूर्नामेंट में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही डब्ल्यूपीएल दुनिया में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई.