MI vs GG, WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में की एंट्री, गुजरात जायंट्स को 47 रन से दी मात, अब दिल्ली से होगा महामुकाबला

MI vs GG, WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में की एंट्री, गुजरात जायंट्स को 47 रन से दी मात, अब दिल्ली से होगा महामुकाबला
नैट सिवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया

मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई है

मुंबई इंडियंस ने 13 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हरा दिया. जीत के साथ, मुंबई इंडियंस WPL 2025 के फाइनल में पहुंच गई और जहां 15 मार्च को उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खिताबी भिड़ंत में होगा. इसके साथ ही, मुंबई इंडियंस अपने दूसरे WPL फाइनल में पहुंच गई और अगर वे फाइनल जीत जाती हैं, तो वे दो WPL चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन जाएंगी.

166 रन पर ढेर हुई गुजरात

गुजरात के चार गेंदबाजों ने प्रति ओवर 10 से ज़्यादा रन दिए, जिससे अंत में उन्हें नुकसान हुआ. गुजरात के लिए नॉकआउट मैच में 214 रनों का पीछा करना आसान नहीं था और शुरुआत से ही बल्लेबाजों पर दबाव था. सीनियर खिलाड़ियों से बल्ले से कुछ ज़िम्मेदारी लेने की उम्मीद थी लेकिन अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे और बेथ मूनी ने छह, हरलीन देओल ने आठ और गार्डनर ने भी आठ रन बनाए.

डिएंड्रा डॉटिन की गैरमौजूदगी में खेलने वाली डेनियल गिब्सन ने कमाल किया और पहली पारी में दो विकेट लिए और दूसरी पारी में 34 रन बनाए. इस बीच फ़िबे लिचफ़ील्ड अच्छी लय में दिखीं, लेकिन वे भी शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा सकीं और ऑस्ट्रेलिया की यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गईं. दबाव बढ़ रहा था और तभी भारती फुलमाली ने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन 30 वर्षीय खिलाड़ी 30 रन बनाकर आउट हो गईं. गुजरात की टीम अंत में 166 रन पर ढेर हो गई और 47 रन से मैच हार गई. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में शबनिम इस्माइल ने 1, नैट सिवर ब्रंट ने 1, हेले मैथ्यूज ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए.

मैथ्यूज और नैट ने दिलाई मुंबई को जीत

नैट सिवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 गेंद में 133 रन की साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के सामने पहली पारी में चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पावरप्ले में सतर्कता से बल्लेबाजी करने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में चौके और छक्के जड़े. सिवर-ब्रंट ने 41 गेंद में 77 रन की पारी खेली. मैथ्यूज ने भी 50 गेंद में 77 रन का योगदान दिया.

हरमन ने स्कोर को पहुंचाया 200 के पार

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. गुजरात के गेंदबाजों को फील्डर्स का भी साथ नहीं मिला. टीम ने कई कैच टपकाने के साथ खराब फील्डिंग से रन बनाने दिया. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली सिवर-ब्रंट ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की धज्जियां उड़ाते हुए 10 चौके और दो छक्के जमाए.

मुंबई ने पावरप्ले में केवल 37 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद मैथ्यूज और सिवर-ब्रंट ने गियर बदल दिए. इंग्लैंड की बल्लेबाज ने डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज डेनियल गिब्सन के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया तो वही मैथ्यूज ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए. मैथ्यूज ने पहले सतर्क शुरुआत की और फिर बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े.

आखिरी ओवरों में हरमनप्रीत के बल्ले से छक्कों की बरसात हो रही थी. उन्होंने अपने शानदार प्रयास में चार बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. मुंबई इंडियंस ने आखिरी पांच ओवरों में 73 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

'शाहिद अफरीदी ने मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा था', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप