वीमेंस प्रीमियर लीग के जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने दो दिन में लगतात दो मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. 28 फरवरी के दिन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद एक मार्च को दिल्ली ने एकतरफा अंदाज से आरसीबी को नौ विकेट से हराया. जिससे दिल्ली ने सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना ली और वह नॉकआउट में जाने वाली पहली टीम बन गई है.
एलिस पेरी ने फिर बचाई आरसीबी की लाज
आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. उनके लिए एक बार फिर कप्तान और सलामी बैटर स्मृति मांधना फ्लॉप रहीं और सात गेंद में आठ रन बनाकर चलती बनी. जबकि अन्य सलामी बैटर डानी ने 18 गेंद में 21 रन बनाए. लेकिन फॉर्म में चलने वाली एलिस पेरी ने 47 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 60 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 147 रन ही बनाए.
शेफाली वर्मा के धमाके से जीती दिल्ली
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए सलामी बैटर और कप्तान मेग लैनिंग 12 गेंद दो रन बनाकर चलती बनी. लेकिन शेफाली वर्मा ने 43 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 80 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. जबकि उनके साथ 38 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 61 रन की नाबाद पारी जेस जोनासन ने भी खेली. जिससे दिल्ली ने 15.3 ओवर में ही एक विकेट पर 151 रन बनाकर आरसीबी को हार का स्वाद चखाया. जिससे आरसीबी को छठवें मैच में चौथी हार मिली.
ये भी पढ़ें :-