WPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-3 गेंदबाज, साल 2024 में था भारतीय धुरंधरों का दबदबा

WPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-3 गेंदबाज, साल 2024 में था भारतीय धुरंधरों का दबदबा
WPL 2025 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (pc: getty)

Story Highlights:

हैली मैथ्यूज वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.

वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 3 गेंदबाज एक ही टीम की थीं.

WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 नौ जनवरी से शुरू होने वाला है. साल 2023 में शुरू हुई इस लीग का यह चौथा सीजन है. जहां लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपना ख‍िताब बचाने उतरेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कोश‍िश 2024 वाली सफलता को दोहराने पर होगी. उनके अलावा लीग की बाकी तीन टीम दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की कोशिश पहले ख‍िताब पर होगी. इस लीग के पिछले सभी तीनों सीजन का फाइनल खेलने वाली दिल्ली भी इस ख‍िताब जीतने के लिए बेताब है.

पहला सीजन (2023)

  • टूर्नामेंट के पहले सीजन यानी साल 2023 में हैली मैथ्यूज ने पर्पल कैप जीता था. उन्होंने 10 मैचों में 5.94 की इकॉनमी और 12.62 की औसत से कुल 16 विकेट लिए थे.
  • मैथ्यूज के बाद सोफी एक्लेस्टन साल 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. यूपी वॉरियर्स के लिए उन्होंने 9 मैचों में मैथ्यूज के बराबर ही 19 विकेट लिए थे. हालांकि उनकी इकॉनमी 6.61 और औसत 14.68 का था.
  • अमेलिया केर ने पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में 15 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 6.45 और औसत 14.06 का था.

दूसरा सीजन (2024)

  • साल 2024 में वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की पर्पल कैप भारत की स्टार ख‍िलाड़ी श्रेयांका पाटिल ने जीता था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से उन्होंने 8 मैचों में 7.30 की इकॉनमी और 12.07 की औसत से 13 विकेट लिए थे.
  • श्रेयांका के बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी की ही आशा शोभना रही थी. उन्होंने 10 मैचों में 7.11 की इकॉनमी और 15.41 की औसत से 12 विकेट लिए थे.
  • लीग के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सोफी मोलिनक्स थी, जिन्होंने बेंगलुरु के लिए 23.16 की औसत और 7.31 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे. बेंगलुरु ने इन तीनों गेंदबाजों की मदद से उस सीजन का ख‍िताब जीता.

तीसरा सीजन (2025)

  • वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की पर्पल विनर मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर रहीं, जिन्होंने उस सीजन 10 मैचों में 7.75 की इकॉनमी और 15.94 की औसत से सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए.
  • हैली मैथ्यूज ने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में 8.22 की इकॉनमी और 17.05 की औसत से 18 विकेट लिए थे.
  • तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की जेस जोनासन थी, जिन्होंने 8 मैचों में 8.24 की इकॉनमी और 18.07 की औसत से 13 विकेट लिए थे.

टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए सितंबर में करेगी बांग्लादेश का दौरा!