WPL 2025 के ओपनिंग मैच में कुल 8 डेब्‍यू, डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

WPL 2025 के ओपनिंग मैच में कुल 8 डेब्‍यू,  डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI
स्‍मृति मांधना

Highlights:

विमंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो गया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच ओपनिंग मुकाबला

विमंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज हो गया है. सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स की टीम वडोदरा के कोटांबी स्‍टेडियम में आमने-सामने हैं. डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. एश्‍ले गार्डनर की टीम पहले बैटिंग करेगी. आरसीबी ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं. एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, डेनिएल व्याट और किम गर्थ प्‍लेंइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी हैं. आरसीबी की तरफ से तीन भारतीयों को डेब्‍यू का मौका मिला. प्रेमा रावत, जोशिता, राघवी बिष्‍ट का डेब्‍यू हैं.

वहीं गुजरात के सीजन के पहले मैच में पांच नए चेहरे उतारो. गुजरात के लिए पांच प्‍लेयर्स डेब्‍यू कर रही हैं. प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, सयाली, डिएंड्रा डॉटिन और सिमरन शेख का ये गुजरात के लिए डेब्‍यू मैच है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की प्‍लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष, कनिका आहुजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह

गुजरात जायंट्स महिला टीम की प्‍लेइंग इलेवन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम

पिच रिपोर्ट

पिच की बात करें तो काली मिट्टी की इस पिच पर हाइ स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. सतह काफी कठोर है. शुरुआती ओवर्स में सीमर्स को कुछ मदद मिल सकती है, मगर यह बैटिंग के लिहाज से एक अच्‍छा विकेट हैं. दूसरी पारी में ओस का भी रोल अहम होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें  तो लीग के इतिहास में अब  दोनों चार आमने सामने हुई हैं. दोनों टीमों ने ही 2-2 बार मुकाबले जीते. आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ अपनी  दोनों जीत 8 विकेट से दर्ज की. जबकि गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ एक मुकाबला 19 रन और दूसरा मुकाबला 11 रन से जीता था.

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, कहा- उन्‍हें समझाना मुश्किल होता है

Champions Trophy 2025: 19 दिन, 15 मैच, 8 टीमें और चार वेन्यू और चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल, जानिए कब,कहां, किसकी होगी टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम को इन तीन क्रिकेटर्स की IPL सैलरी से भी कम मिलेगी इनामी राशि