वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. अभी तक खेले गए तीन सीजन में देखा गया है कि युवा और अनजानी भारतीय खिलाड़ियों को इस लीग से काफी फायदा हुआ. भारत में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है और लड़कियों के इस खेल से जुड़ने की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. पिछले तीन सीजन के दौरान कई नए चेहरों को डब्ल्यूपीएल के रास्ते भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है. इनमें श्री चरणी का नाम सबसे प्रमुख है. वह हाल ही में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रही थी.
डब्ल्यूपीएल में कमाल करने के बाद भारत के लिए खेलने वाली क्रिकेटर
साइका इशाक
डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया. 2023 में पहले सीजन से पहले ऑक्शन में मुंबई ने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. बंगाल से आने वाली इस गेंदबाज ने 10 मैच में 15 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी सात की रही. इससे मुंबई ने पहली बार में ही खिताब जीता. साइका इशाक ने इसके बाद दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने एक वनडे खेला. इंटरनेशनल क्रिकेट में चार मैच में कुल पांच विकेट लिए.
आशा सोभना
केरल से आने वाली यह लेग स्पिनर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रही. पहले सीजन में पांच मैच खेले और इतने ही विकेट लिए. अगले सीजन में 10 मैच में 12 विकेट लेते हुए आरसीबी को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद भारतीय टीम में चुनी गई. दो वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है. आशा सोभना ने इनमें कुल 13 शिकार किए हैं.
मीन्नू मणि
केरल से आने वाली यह खिलाड़ी पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थी. तब तीन मैच खेले लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. अगले सीजन में पांच मैच में तीन और 2025 में नौ मैच में छह विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बीच मीन्नू को 2023 में भारत के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला. अभी तक तीन वनडे व चार टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी है और इनमें कुल आठ विकेट लिए हैं.
श्री चरणी
आंध्र से आने वाली इस बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज ने 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दो मैच खेल और चार विकेट लिए. उन्हें बाद में भारत की वनडे और टी20 दोनों टीमों में चुना गया. वह 18 वनडे में 23 और 10 टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट ले चुकी हैं. श्री चरणी ने महिला वर्ल्ड कप में नौ मैच में 14 शिकार करते हुए भारत के पहली बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, लिटन दास कप्तान, स्टार खिलाड़ी बाहर

