WPL 2026 Complete Squad List : वीमेंस प्रीमियर लीग से ऐन वक्त पर किसने लिया नाम वापस, किसकी हुई एंट्री, सभी पांच फ्रेंचाइज की ये है पूरी टीम

WPL 2026 Complete Squad List : वीमेंस प्रीमियर लीग से ऐन वक्त पर किसने लिया नाम वापस, किसकी हुई एंट्री, सभी पांच फ्रेंचाइज की ये है  पूरी टीम
एलिस पैरी स्मृति मांधना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है.  (PC: Getty Images)

Story Highlights:

वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से.

मुंबई और बेंगलुरु के बीच लीग का पहला मैच.

WPL 2026 Complete Squad List : वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 9 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस टूर्नामेंट में कुछ बड़े नाम नजर नहीं आएंगे. एलिस पैरी समेत कुछ स्टार्स ने ऐन वक्त पर अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एलिस पैरी और दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड ने निजी कारणों के कारण सीजन से नाम वापस ले लिया है. तारा नॉरिस भी UP वॉरियर्स के लिए आने वाले सीज़न से बाहर हो गई हैं, क्योंकि उन्हें 2026 T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए USA टीम में बुलाया गया है. दिल्ली ने सदरलैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को टीम में शामिल किया, जबकि RCB ने पैरी की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सायली सतघरे को साइन किया है.

वॉरियर्स ने नॉरिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है. इंटरनेशनल सर्किट में बिना डेब्यू किए नॉट को WBBL के छह सीज़न और द हंड्रेड के दो सीज़न खेलने का अनुभव है.

यहां जानें सभी पांच टीमों का अपडेट स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अलाना किंग, मारिज़ेन कैप, निकी प्रसाद, लॉरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरानी, स्नेह राणा, लिज़ेल ली , दीया यादव,तान्या भाटिया, नंदिनी शर्मा, ममता मडीवाला, लूसी हैमिल्टन, मीनू मन्नी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:स्मृति मांधना,  ऋचा घोष,  सायली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क , राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रत्यूषा कुमार

यूपी वॉरियर्स: श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लो टायरोन, शिरपा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, जी तृषा, प्रतिका रावल

 

भारत-पाकिस्तान के बीच 2026 में कितनी बार होगी क्रिकेट की जंग? जानें पूरा शेड्यूल