वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (डब्ल्यूपीएल) का आगाज नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से हुआ. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगा. रैपर यो यो हनी सिंह, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डिस व मिस यूनिवर्स रही हरनाज संधू ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी परफॉर्मेंस से सबको झुमा दिया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैठे दर्शकों का इन सितारों की परफॉर्मेंस ने दिल खुश कर दिया.
सबसे पहले हरनाज ने परफॉर्मेंस दी और उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुति दी. उन्होंने 'हम तैयार हैं...' थीम के जरिए महिलाओं के सभी फील्ड में आगे बढ़ने और नाम कमाने के बारे में बताया गया. फिर जैकलीन की बारी आई. उन्होंने 'लाल परी', 'मैनू यार ना मिले', 'नाच के पिया को मनाऊं', 'जुम्मे की रात' जैसे गानों से समां बांध दिया. उन्होंने 10 मिनट तक अलग-अलग गानों के जरिए स्टेडियम में आए सभी दर्शकों को नाचने को मजबूर कर दिया.
यो यो हनी सिंह ने किन गानों पर किया परफॉर्म
यो यो हनी सिंह सबसे आखिर में आए. हनी सिंह ने पहली बार डब्ल्यूपीएल में परफॉर्म किया है. उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना के साथ डग आउट से गाना गाते हुए की. उन्होंने 'मिलिनेयर', 'आंटी पुलिस बुला लेगी', 'लुंगी डांस', 'ब्ल्यू आइज' जैसे सुपरहिट गानों पर परफॉर्म किया. उन्होंने करीब 18 मिनट तक प्रस्तुति दी. आखिर में उन्होंने जैकलीन और हरनाज ने साथ में आकर ओपनिंग सेरेमनी का समापन किया.
आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई को दी बैटिंग
डब्ल्यूपीएल 2026 के पहले मुकाबले में आरसीबी की कप्तानी स्मृति मांधना ने टॉस जीता और बॉलिंग करना चुना. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की. उसकी तरफ से हैली मैथ्यूज नहीं खेली. वह बीमार थी. मुंबई की टीम दो बार खिताब जीत चुकी है. वहीं आरसीबी ने एक बार 2024 में यह टूर्नामेंट जीता था.

