WPL: हरमन- ब्रंट की पारी पर फिरा पानी, दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर बाजी मार 2 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला, मुंबई की हार

WPL: हरमन- ब्रंट की पारी पर फिरा पानी, दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर बाजी मार 2 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला, मुंबई की हार
शेफाली वर्मा और निकी प्रसाद

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया

दिल्ली ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से बाजी मारी

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अंत में जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन बनाने थे और टीम ने कमाल करते हुए मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 164 रन ठोके. इसमें सबसे ज्यादा नैट सिवर ब्रंट ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 59 गेंद पर 13 चौकों की मदद से कुल 80 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली. दिल्ली की तरफ से जीत की हीरो शेफाली वर्मा रहीं जिन्होंने 18 गेंद पर 43 और निकी प्रसाद ने 33 गेंद पर 35 रन ठोके. 

ब्रंट और हरमन का बवाल

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. विकेटकीपर बैटर यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज सिर्फ 11 और 0 पर चलती बनीं. इसके बाद क्रीज पर नैट सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं. दोनों ने मिलकर टीम की पारी संभाली. 32 रन पर दो विकेट गिरने के बाद दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 105 रन तक पहुंचा दिया. हरमन यहां 8 रन से अपने अर्धशतक से चूक गईं. 22 गेंद पर उन्होंने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से कुल 42 रन ठोके. दूसरी ओवर नैट का प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने 59 गेंदों पर 13 चौके की मदद से कुल 80 रन बनाए. अंत में कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई और 19.1 ओवरों में ही पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गई. 

दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में शिखा पांडे ने 2, एलिस कैप्सी ने 1, मिन्नू मणी ने 1 और एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट लिए.

आखिरी गेंद पर दिल्ली की रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ठीक ठाक रही. कप्तान मेग लैनिंग ने 15 और शेफाली वर्मा ने तेजी से 18 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 43 रन ठोके. टीम को पहला झटका 60 रन पर लगा. इसके बाद 60 से 76 के बीच तीन और विकेट गिरे जिसमें मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स और एनाबेल सदरलैंड आउट हो गईं. तीनों ने 2, 13 और 16 रन बनाए. अंत में टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 54 रन की जरूरत थी. क्रीज पर निकी प्रसाद पहले से ही 16 रन बना बल्लेबाजी कर रही थीं और साराह ब्राइस उनका साथ देना आईं. 

इसके बाद दोनों ने मिलकर 17 ओवर में 135 रन तक टीम के स्कोर को पहुंचा दिया. 18 गेंद पर अब टीम को 30 रन और चाहिए थे. लेकिन 18वें ओवर में 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहीं साराह ब्राइस को मैथ्यूज ने आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. अब टीम को 12 गेंद पर 21 रन चाहिए थे. निकी 27 गेंद पर 25 रन ठोक चुकी थीं. 19वें ओवर में शिखा पांडे भी आउट हो गईं. लेकिन निकी तब तक 25 रन ठोक चुकी थी. अब क्रीज पर राधव यादव आईं और आते ही उन्होंने छक्का ठोक दिया. टीम को अब 6 गेंद पर 10 रन बनाने थे और निकी प्रसाद ने चौका लगा टीम को जीत के और करीब ला दिया. लेकिन निकी प्रसाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 33 गेंद पर 35 रन बना आउट हो गईं. अब टीम को 1 गेंद पर 2 रन बनाने थे और क्रीज पर अरुणधती रेड्डी आईं. अरुणधती ने दो रन के लिए शॉट खेला और तेजी से दौड़ पड़ी. लेकिन तभी विकेटकीपर भाटिया के पास गेंद आई. रेड्डी ने डाइव मारी और ऐसा लगा कि वो रन आउट हो गईं. लेकिन रिप्ले में दिखा कि वो बच गईं और अंत में दिल्ली की टीम ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम ने 8 विकेट गंवा 165 रन बनाए.