यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग

यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग

भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने जिम्बाब्वे में चल रहे जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट (Zim Afro T20) में 28 जुलाई को धमाका कर दिया. जोहानिसबर्ग बफेलोज की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 26 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को डरबन कलंदर्स के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दिला दी. यूसुफ पठान की विस्फोटक बल्लेबाजी के बूते जोहानिसबर्ग की टीम ने 141 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल किया और फाइनल का टिकट कटाया. पहले बैटिंग करते हुए डरबन ने चार विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया था. उसकी तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए जोहानिसबर्ग की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज ने आठ गेंद में दो छक्कों व एक चौके से 17 रन बनाए. लेकिन 25 रन के कुल स्कोर पर वे और टॉम बैंटन (4) आउट हो गए. विल स्मीड ने नौ गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 16 रन की पारी खेली. मगर वह और रवि बोपारा (1) एक रन के अंतराल में आउट हो गए. इससे जोहानिसबर्ग टीम दबाव में आ गई.

 

 

मगर आखिरी पांच ओवर्स में पठान ने पराक्रम दिखाया. आठवें ओवर में उन्होंने मोहम्मद आमिर को निशाने पर लिया और तीन छक्के व एक चौका लगाया. उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. नौवें ओवर में उन्होंने ब्रेड इवांस को दो छक्के व एक चौका जड़ा. अब टीम को जीत के लिए छह गेंद में 20 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर टेंडई चटारा ने डाला. इसमें पठान ने दो छक्के व दो चौके ठोककर मैच को जोहानिसबर्ग की झोली में डाल दिया. उनके साथ मुश्फिकुर रहीम 10 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. डरबन की ओर से मोहम्मद आमिर सबसे महंगे रहे जिनके दो ओवर में 42 रन गए.

 

 

इससे पहले डरबन की टीम ने सभी बल्लेबाजों के एकजुट खेल के बूते चार विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से फ्लेचर ने 14 गेंद में चार चौकों व तीन चौकों से 39, आसिफ अली ने 12 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 32, निक वेल्श ने नौ गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 24 रन बनाए. जोहानिसबर्ग की तरफ से नूर अहमद ने कमाल की बॉलिंग की और दो ओवर में महज नौ रन देकर दो शिकार कर लिए. रवि बोपारा की खासी पिटाई हुई. उनके दो ओवर में 39 रन गए. 
 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: 2024 T20 World Cup Schedule पर आया अपडेट, इन तारीखों के बीच होंगे मैच, 20 में से 15 टीमें फाइनल

Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा का शिकार करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज
Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?