महिला इंडिया ए की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया की ए टीम पहले ही दो मैच में हार के साथ वनडे सीरीज गंवा चुकी थी. लेकिन इसके बाद अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बैटर एलिसा हीली ने 85 गेंद में 137 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए के लिए गए 217 रन के लक्ष्य को आसानी से एक विकेट के नुकसान पर ही 27.5 ओवर में हासिल करके जीत दर्ज कर ली. लेकिन पहले दो मैच में जीत के चलते इंडिया ए की टीम ने टी20 सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.
वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटी हीली
217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ सलामी बैटर एलिसा हीली शानदार फॉर्म में नजर आईं. जबकि तहलिया विल्सन ने भी अच्छा साथ निभाया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई तभी मैक्ग्रा 51 गेंद में आठ चौके से 59 रन बनाकर चलती बनी. लेकिन एलिसा हीली ने शानदार शॉट लगाना जारी रखा और 85 गेंद में ही 23 चौके और तीन छक्के से 137 रन की नाबाद पारी खेलकर वाने वाले 2026 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बाकी टीमो को चेतावनी दे दी है. हीली के अलावा राचेल 21 रन बनाकार नाबाद रहीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने 27.5 ओवर में ही एक विकेट पर 222 रन बनाकर नौ विकेट से 133 गेंद रहते जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-