विराट कोहली के रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ड्रेसिंग रूम में उनके होने से...

विराट कोहली के रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ड्रेसिंग रूम में उनके होने से...
विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli Retirement : विराट कोहली लेना चाहते हैं टेस्ट से संन्यास

Virat Kohli Retirement : बीसीसीआई ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात

Virat Kohli Retirement : आईपीएल 2025 सीजन जहां एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं इस बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद जानकारी सामने आई कि भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी अब टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते हैं और वह लाल गेंद के खेल से संन्यास लेना चाहते हैं. इसके बारे में कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है और अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अंदर की बात बताई.

वह अभी भी बेहद फिट और रनों के लिए भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उनके होने मात्र से ही पूरी टीम का मनोबल बढ़ा रहता है. हमने उनसे अनुरोध किया ही कि वह अंतिम फैसला लेने के से पहले कुछ समय लेकर एक बार और विचार कर लें.

14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं कोहली 


विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और इसके बाद फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. विराट कोहली ने टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की और बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वह टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. लेकिन 36 साल के हो चुके विराट कोहली ने पिछले साल जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया तो अब वह टेस्ट क्रिकेट भी रोहित शर्मा की तरह छोड़ना चाहते हैं. जिससे वह साल 2027 तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए वर्ल्ड कप भी खेल सके. कोहली के नाम भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं. 

इंग्लैंड दौरे का कबसे होगा आगाज ?


वहीं टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई जहां उनकी जगह नए कप्तान की तलाश में हैं. वहीं कोहली भी संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह नया उम्मीदवार भी टेस्ट टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में सेट करना होगा. यही कारण है कि बोर्ड इंग्लैंड जैसे अहम दौरे से पहले कोहली को मनाना चाहता है कि वह टेस्ट सीरीज खेले और उसके बाद भविष्य में कुछ बड़ा फैसला लेने का मन बनाए. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. 

ये भी पढ़ें :-