Exclusive : BCCI ने भारतीय क्रिकेटर्स के विज्ञापनों की शूटिंग पर लगाई लगाम, लेकिन इस काम के लिए तैयार रहने को कहा

Exclusive : BCCI ने भारतीय क्रिकेटर्स के विज्ञापनों की शूटिंग पर लगाई लगाम, लेकिन इस काम के लिए तैयार रहने को कहा
शूट के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

बीसीसीआई ने पर्सनल शूट को लेकर पॉलिसी जारी की है

इसके तहत अब कोई खिलाड़ी पर्सनल शूट नहीं कर पाएगा

उसे बीसीसीआई के फोटशूट और विज्ञापन में हिस्सा लेना होगा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर गाज गिरने वाली है. हर फैन को आखिरकार ये जानना था कि बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद खिलाड़ियों पर क्या एक्शन लिया. वहीं मुंबई में हुई रिव्यू मीटिंग के दौरान क्या फैसला लिया गया. इस बीच स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिल तौर पर गाइडलाइन्स की वो कॉपी हाथ लगी है जिसमें नई पॉलिसी को लेकर सबकुछ साफ हो गया है. कई भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरे पर पर्सनल शूट करते थे. ऐसे में बोर्ड को ये पसंद नहीं आया और बीसीसीआई ने इसके लिए सख्त गाइडलाइन्स जारी कर दी है. 

अब पर्सनल शूट नहीं कर सकेंगे भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ियों को अब सीरीज और अलग अलग दौरे पर पर्सनल शूट की इजाजत नहीं है. वहीं इस दौरान कोई भी खिलाड़ी विज्ञापन नहीं कर पाएगा. बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है जिससे खिलाड़ियों का ध्यान न भटके. 

हालांकि इसके बदले हर खिलाड़ी को बीसीसीआई के ऑफिशियल शूट, प्रमोशन, और अन्य तरह की चीजों में हिस्सा लेना होगा. ये फैसला खेल को बढ़ावा और हितधारकों के फायदे के लिए लिया गया है.

बीसीसीआई ने गाइडलाइन्स के अंत में कहा है कि, सभी खिलाड़ियों से उपरोक्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की जाती है. अगर कोई खिलाड़ी इसमें से किसी भी चीज का पालन नहीं कर पाता है तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से इसकी परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी इसमें गलती करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. 

बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो बोर्ड उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की आईपीएल में भी नहीं खेलने देगा. इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:

Exclusive : टीम इंडिया के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस, डोमेस्टिक क्रिकेट अनिवार्य करने से लेकर फैमिली और सामान को लेकर बनाए सख्त नियम, जानें हर डिटेल

बड़ी खबर : टीम इंडिया के लिए BCCI ने किया सख्त पॉलिसी का ऐलान, सेलेक्शन के लिए बनाया ये नियम, जानें Exclusive डिटेल