बड़ी खबर : टीम इंडिया के लिए BCCI ने किया सख्त पॉलिसी का ऐलान, सेलेक्शन के लिए बनाया ये नियम, जानें Exclusive डिटेल

बड़ी खबर : टीम इंडिया के लिए BCCI ने किया सख्त पॉलिसी का ऐलान, सेलेक्शन के लिए बनाया ये नियम, जानें Exclusive डिटेल
देवजीत साइकिया, रोहित और विराट कोहली

Highlights:

बीसीसीआई ने अपनी पॉलिसी जारी की है

ये टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए है

भारतीय खिलाड़ियों को हर हाल में ये पॉलिसी माननी होगी

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई ने नई गाइडलाइन्स जारी की है. ये गाइडलाइन्स अनुशासन, एकता और सकारात्मक वातावरण के लिए जारी की गई है. इस दौरान हर खिलाड़ी को सीरीज के दौरान इनका पालन करना होगा. अगर कोई इसमें फेल रहता है तो उसपर एक्शन भी लिया जा सकता है. इस दौरान बोर्ड ने कई तरह की गाइडलाइन्स जारी की है जिसमें डोमेस्टिक मैचो में हिस्सा, परिवार संग दौरे पर ट्रैवल, ज्यादा लगेज और पर्सनल स्टाफ पर रोक शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने इस पॉलिसी में ये भी कहा है कि कोई भी खिलाड़ी अगर प्रैक्टिस सेशन जल्दी छोड़कर जाता है तो उसपर एक्शन लिया जाएगा. वहीं सीरीज और विदेशी दौरे के दौरान किसी को भी पर्सनल शूट कराने की इजाजत नहीं है. 

टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए खेलना होगा डोमेस्टिक

बता दें कि बीसीसीआई ने अपनी पॉलिसी में साफ कर दिया है कि अगर आपको टीम इंडिया के भीतर सेलेक्ट होना है तो आपको हर हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. खिलाड़ियों को डोमेस्टिक इकोसिस्टम में रहना होगा. इस दौरान उन्हें अपनी फिटनेस भी बनाकर रखनी होगी. वहीं जो भी खिलाड़ी डोमेस्टिक खेलेगा उसे अपनी फिटनेस बरकरार रखनी होगी. अगर कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक में हिस्सा नहीं ले पाता है तो उसे बोर्ड को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमिटी से इसकी परमिशन लेनी होगी. 

परिवार के साथ नहीं कर सकेंगे ट्रैवल

भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को अब टीम के साथ ही ट्रैवल करना होगा. यहां कोई भी खिलाड़ी अलग ट्रैवल नहीं कर पाएगा. इस दौरान अगर किसी को अलग ट्रैवल करना है और परिवार संग जाना है तो उसे हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमिटी से इजाजत लेनी होगी. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी इसका पालन नहीं करता है तो उसपर एक्शन लिया जा सकता है. 

नहीं ले जा सकेंगे ज्यादा सामान

इस गाइडलाइन्स में ये भी कहा गया है कि कोई भी खिलाड़ी ज्यादा सामान नहीं लेकर जाएगा. यानी की अगर आप किसी दौरे पर हैं तो आपको लिमिटेड वजन में ही सामान लेकर जाना होगा. अगर आपके सामान का वजन ज्यादा हुआ तो आपको इसके लिए खुद ही पैसों का भुगतान करना होगा.

प्रैक्टिस सेशन से नहीं जा सकेंगे जल्दी

बता दें कि हर खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहना होगा और एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू पर टीम के साथ ही जाना होगा. बोर्ड ये चाहता है कि खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग बनी रहे और कोई भी खिलाड़ी अलग- थलग न रहे. वहीं कोई भी खिलाड़ी यहां अभ्यास सेशन को जल्दी छोड़कर नहीं जा सकेगा. 

ये भी पढ़ें: 

गाबा के मैदान पर क्रिकेट मैच के बीच में लगी आग, अंपायरों को रोकना पड़ा खेल, जानें कितना बड़ा हुआ नुकसान

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर PD Champions Trophy के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, दर्ज की लगातार चौथी जीत

करुण नायर के बल्ले का कहर रोकना हुआ नामुमकिन, लगातार चार शतकों के बाद सेमीफाइनल में सिर्फ 44 गेंदों पर ठोक डाले नाबाद 88 र