टीम इंडिया के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर डोमेस्टिक में बल्ले से आग उगल रहे हैं. ये बल्लेबाज पिछली 7 पारियों में 5 शतक और एक अर्धशतक ठोक चुका है. वहीं इस दौरान सिर्फ दो बार वो आउट हुए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में ये बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहा है. टीम इंडिया से बाहर होने वाले करुण कर्नाटक की टीम से भी बाहर हो गए थे. इसके बाद साल 2023 सीजन में उन्होंने विदर्भ का साथ संभाला. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के साल 2024-25 सीजन में करुण 700 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं.
सेमीफाइनल में सिर्फ 12 रन से शतक से चूके
विदर्भ की टीम फिलहाल महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल खेल रही है. ऐसे में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और यश राठौड़- ध्रुव शौरी की जोड़ी ने 34.4 ओवरों तक बल्लेबाजी की. दोनों आउट नहीं हुए और शतक ठोका. इसके बाद करुण नायर की बल्लेबाजी आई. उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला. लेकिन जितनी गेंदें मिली उन्होंने कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने नाबाद 88 रन ठोक टीम के स्कोर को 380 रन तक पहुंचा दिया. करुण ने अपनी पारी में 200 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.
बता दें कि करुण नायर फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. नायर ने 752 की औसत से कुल 752 रन ठोके हैं. 7 पारियों में उन्होंने 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है.
ऋतुराज गायकवाड़ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
नायर ने इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ का कप्तान के तौर पर एक सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले गायकवाड़ ने साल 2022-23 सीजन में कुल 660 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 220 थी और उन्होंने 4 शतक ठोके थे. बता दें कि विदर्भ के बैटर ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट और दो वनडे मुकाबले खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में चेन्नई टेस्ट में इस बल्लेबाज ने तिहरा शतक ठोका था.