India Tour of Bangladesh : इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई. टीम इंडिया को अगस्त माह में बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. जिसका आगाज 17 अगस्त से होना था लेकिन अब बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल में बड़ा बदलाव करके एक साल के लिए टाल दिया है.
अभी बांग्लादेश क्यों नहीं गई टीम इंडिया ?
अभी तक ये सीरीज इसी साल अगस्त माह में खेली जानी थी. लेकिन दोनों देशों के बीच वर्तमान में राजनीतिक तनाव के चलते टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सकेगी. यही कारण है कि इस दौरे को अगस्त माह से अगले साल सितंबर माह तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट के चलते टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर जाना होगा. पहले इस सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होना था और अंतिम मैच 31 अगस्त को खेला जाना था. लेकिन बीसीसीआई नया शेड्यूल समय करीब आने पर जारी कर देगी. अब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के बाद अक्टूबर माह में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज घर में खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-