पाकिस्तान को तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो सकता है देश से बाहर, टूर्नामेंट पर सबसे बड़ी अपडेट

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो सकता है देश से बाहर, टूर्नामेंट पर सबसे बड़ी अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के साथ पोज करता पाकिस्तानी फैन

Highlights:

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है

Champions Trophy: राजनीतिक टेंशन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर जा सकता है

PCB vs BCCI: बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा

Big Shock to pcb regarding Champions Trophy: पाकिस्तान और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आ रही है जो पीसीब के होश उड़ा सकती है. पाकिस्तान में राजनीतिक हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह देश से बाहर किया जा सकता है. इसपर फैसला आईसीसी बोर्ड मीटिंग के जरिए 29 नवंबर को लेगी. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगी. 

राजनीतिक टेंशन और पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी

बता दें कि टीम इंडिया पिछले 16 सालों से पाकिस्तान नहीं गई है. आखिरी बार टीम ने साल 2008 में एशिया कप के लिए ट्रैवल किया था. बीसीसीआई ने एक तरफ अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगी. इस बीच रास्ता ये भी निकाला जा रहा है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जाए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट इस बात पर मुहर नहीं लगा रहा. 

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने के कारण अब टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान से बाहर ले जाया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के अलावा अन्य बोर्ड ने भी चिंता जताई है और टूर्नामेंट को बाहर ले जाने की बात कही है. इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि इस डर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल की बात मान लेगा. बता दें कि राजनीतिक टेंशन के चलते श्रीलंका 'ए' टीम पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान में थी, लेकिन दो मैच शेष रहने पर दौरे को बीच में ही छोड़ दिया.

साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 100 दिन से भी कम समय बचा है, टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी घोषित किया जाना बाकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. जहां लाहौर, रावलपिंडी और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे. ड्राफ्ट शेड्यूल में भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. 1996 के विश्व कप के बाद यह पहला आईसीसी इवेंट है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा.

ये भी पढ़ें: 

बड़ा खुलासा: IPL 2025 मेगा नीलामी में न बिकने वाले पृथ्वी शॉ ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की नहीं मानी थी बात, चौंकाने वाली रिपोर्ट

6,6,6,6...चेन्नई सुपर किंग्स ने जिसे 2.2 करोड़ में खरीदा, हार्दिक पंड्या ने उसके एक ओवर में ठोके 29 रन, VIDEO

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, विकेटकीपर बल्लेबाज को लगी चोट, मैच से ठीक पहले इस स्टार खिलाड़ी ने किया रिप्लेस