6,6,6...CSK ने IPL नीलामी में जिस खिलाड़ी को खरीदा उसने हार्दिक पंड्या को जमकर कूटा, VIDEO

6,6,6...CSK ने IPL नीलामी में जिस खिलाड़ी को खरीदा उसने हार्दिक पंड्या को जमकर कूटा, VIDEO
मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और विजय शंकर

Highlights:

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या को 3 ओवरों में 44 रन पड़े

Vijay Shankar: विजय शंकर ने पंड्या के ओवर में कुल 3 छक्के लगाए

SMAT: बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच ये मुकाबला था

Hardik Pandya- Vijay Shankar: भारत में स्टार ऑलराउंडर मिलना थोड़ा मुश्किल है. टीम में फिलहाल ये नाम हार्दिक पंड्या का है. पिछले कुछ सालों से हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम ये जिम्मा संभाल रखा है. इस दौरान कुछ और भी खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका में नजर आते हैं. इसमें शार्दुल ठाकुर, विजय शंकर और नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. तीनों ही खिलाड़ी इस रोल में नजर आ चुके हैं लेकिन पंड्या जैसा कोई नहीं बन पाया. कुछ साल पहले विजय शंकर को साल 2019 वर्ल्ड कप में मौका  दिया गया लेकिन वो फ्लॉप रहे. इसका बाद उनका करियर ग्राफ ऐसा गिरा कि दोबारा उठ नहीं पाया. लेकिन आईपीएल मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा.

 

विजय शंकर ने पंड्या का बनाया मजाक

नीलामी के दो दिन बाद ही इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी में बवाल मचा दिया. विजय शंकर ने हार्दिक पंड्या के ओवर में तीन छक्के लगाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजय ने तीन छक्के लगा हार्दिक पंड्या की खूब धुनाई की. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका वीडियो भी डाला है. बता दें कि विजयशंकर ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 9 टी20 खेले हैं. आखिरी बार उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में साल 2019 में खेला था. हार्दिक पंड्या ने यहां 3 ओवर फेंके और उन्होंने 44 रन खाए. इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए. 

लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी खराब गेंदबाजी का बल्लेबाजी में बदला ले लिया. पंड्या ने 30 गेंदों पर 69 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 230 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पंड्या ने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट गंवा कुल 221 रन ठोके और बड़ौदा ने 7 विकेट गंवा 222 रन बना 3 विकेट से मैच जीत लिया.

वहीं विजयशंकर की बात करें तो आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान उनकी बेस कीमत 30 लाख रुपए थी. इस खिलाड़ी के लेने के लिए चेन्नई और गुजरात के बीच जंग देखने को मिली. लेकिन अंत में चेन्नई की टीम ने उन्हें अपना बना लिया. चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सके और गेंद से कुछ ओवर फेंक सके. ऐसे में शंकर वो शख्स हैं जो चेन्नई की इस मामले में मदद कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: 

32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा

5297 रन, 148 विकेट, भारत को धूल चटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किया खतरनाक ऑलराउंडर, एडिलेड टेस्ट में धमाका करने को तैयार

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई बेहद बुरी खबर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मौत, सदमे में क्रिकेट जगत