हर मिनट कीमती है : पंजाब की हाई-टेक एंबुलेंस सेवा से बदली आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था

हर मिनट कीमती है : पंजाब की हाई-टेक एंबुलेंस सेवा से बदली आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था
एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाते भगवंत सिंह मान

Story Highlights:

पंजाब सरकार की हाई-टेक एंबुलेंस सेवा से आपात इलाज तेज

गांवों और शहरों में सैकड़ों नई एंबुलेंस तैनात

 

किसी सड़क हादसे, हार्ट अटैक या अचानक गंभीर बीमारी के वक्त सबसे बड़ा सवाल होता है - मदद कितनी जल्दी पहुंचेगी? पंजाब में लंबे समय तक यही देरी हजारों जिंदगियों के लिए खतरा बनी रही. इस सच्चाई को बदलने के लिए पंजाब सरकार ने राज्यभर में हाई-टेक एंबुलेंस सेवा शुरू की, जो आज आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बन चुकी है.

ये एंबुलेंस सिर्फ मरीज को अस्पताल ले जाने का साधन नहीं हैं, बल्कि चलते-फिरते आईसीयू हैं, जो रास्ते में ही जान बचाने का काम करती हैं.

सैकड़ों नई हाई-टेक एंबुलेंस जनता को समर्पित

पंजाब सरकार ने राज्य के गांवों और शहरों में सैकड़ों नई हाई-टेक एंबुलेंस तैनात की हैं. इनका उद्देश्य यह है कि चाहे कोई छोटा गांव हो या बड़ा शहर, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच सके.

  • हार्ट मॉनिटर

  • ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर

  • डिफिब्रिलेटर

  • जरूरी इमरजेंसी दवाइयां

  • ट्रॉमा और फर्स्ट-एड किट

इसका मतलब यह है कि मरीज को अस्पताल पहुंचने से पहले ही इलाज मिलना शुरू हो जाता है.

तेजी से पहुंच, ज्यादा जानें सुरक्षित

GPS सिस्टम और बेहतर नेटवर्क के कारण अब एंबुलेंस पहले से कहीं ज्यादा तेजी से गांवों और शहरों में पहुंच रही हैं. कई मामलों में यही तेजी जीवन और मौत के बीच फर्क बन जाती है.

एक ग्रामीण ने बताया,
“मेरे पिता को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई. एंबुलेंस बहुत जल्दी आई और रास्ते में ही ऑक्सीजन दे दी. डॉक्टरों ने कहा कि यही वजह थी कि वह बच पाए.

आम लोगों को मिला बड़ा सहारा

हाई-टेक एंबुलेंस ने गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बड़ी राहत दी है. पहले निजी एंबुलेंस बहुत महंगी होती थीं और सरकारी सेवाएं देर से पहुंचती थीं. अब लोगों को तेज, मुफ्त और भरोसेमंद सेवा मिल रही है.

एक मरीज के परिजन ने कहा:
“हमें लगा था कि शायद देर हो गई है, लेकिन एंबुलेंस ने समय पर पहुंचकर जान बचा ली.

प्रशिक्षित स्टाफ: सिर्फ ड्राइवर नहीं, जीवन रक्षक

इन एंबुलेंस में तैनात स्टाफ को खास ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे:

  • हार्ट अटैक

  • सड़क हादसे

  • स्ट्रोक

  • गंभीर चोट

जैसी स्थितियों में तुरंत इलाज शुरू कर सकें.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का संदेश

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा:

 

स्वास्थ्य सेवा लोगों के दरवाजे तक पहुंचे, यही हमारी सोच है. हाई-टेक एंबुलेंस पंजाब के हर नागरिक को यह भरोसा देती हैं कि संकट में वह अकेला नहीं है.

स्वास्थ्य सुरक्षा की नई रीढ़

पंजाब की हाई-टेक एंबुलेंस सेवा ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती दी है. आज हजारों जिंदगियां इसलिए बच रही हैं क्योंकि इलाज सड़क पर ही शुरू हो रहा है. यह पहल साबित करती है कि अगर सरकार चाहे, तो आपातकालीन सेवाएं भी मानवीय और प्रभावी बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें :- 

जायसवाल तीसरे वनडे की प्लेइंग XI से भी बाहर! बेस्ट 11 खिलाने पर जोर

कोहली की बात को नजरअंदाज कर मैच अधिकारी ने फैन को मारा थप्पड़, Video