'मुझे नहीं लगता रोहित शर्मा इंग्लैंड जाएंगे', BGT को करीब से देखने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने हिटमैन के भविष्य पर कर दिया सबकुछ साफ

'मुझे नहीं लगता रोहित शर्मा इंग्लैंड जाएंगे', BGT को करीब से देखने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने हिटमैन के भविष्य पर कर दिया सबकुछ साफ
टेस्ट मैच का दिन खत्म होने के बाद मैदान से बाहर जाते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है

गिलक्रिस्ट ने कहा कि रोहित शायद इंग्लैंड न जाएं

उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के साथ जाएंगे जिसकी शुरुआत जून से होगी. रोहित ने हाल ही में खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर कर लिया था. इस बीच कई लोगों ने कहा था कि हिटमैन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोहित ने खुद ही साफ कर दिया कि वो ऐसा नहीं करने वाले हैं और आगे और भी खेलेंगे. 

इस बीच बीजीटी में कमेंट्री करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि रोहित शर्मा का इंग्लैंड जाना मुश्किल लग रहा है. क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि, मुझे लगता है कि कुछ समय बाद वो जरूर इसपर फैसला लेंगे. उनके घर पर 2 महीने का बच्चा है और उन्हें नैपी भी बदलनी होती है. और यही कारण है कि वो इंग्लैंड नहीं जाएंगे. लेकिन आखिरी फैसला वही लेंगे.

गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के भविष्य पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. इसके बाद वो शायद ही खेलें. 

वनडे में धांसू फॉर्म में हैं रोहित

रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय है क्योंकि इस फॉर्मेट में वो रन नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन वनडे में टीम इंडिया का कप्तान अलग फॉर्म में है.  रोहित ने इस साल कुल 14 मैच खेले. इस दौरान 26 पारी में उन्होंने 24.76 की औसत के साथ कुल 619 रन ठोके. ओपनिंग बैटर ने साल 2023 के बाद से 29 पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 52.29 की औसत और 119.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 1412 रन बनाए हैं. 

रोहित ने भले ही टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन वनडे में वो अभी भी धाकड़ बैटर हैं. ऐसे में रोहित के पास अपने करियर को टॉप पर खत्म करने का आखिरी मौका है. रोहित चाहेंगे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खूब रन बटोरे और एक कप्तान के तौर पर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करे.

ये भी पढ़ें: 

'गौतम गंभीर ढोंगी हैं', पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का टीम इंडिया के हेड कोच पर बड़ा हमला, कहा- जो कहते हैं, वो करते नहीं है

अगर वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुआ तो...माइकल क्लार्क ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, सचिन तेंदुलकर का भी लिया नाम