यूएई इंटरनेशनल लीग यानी की ILT20 के तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें दुबई कैपिटल्स और एमआई एमिरेट्स पहला मुकाबला खेलेंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जनवरी से होगी जो 9 फरवरी तक खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मुकाबले होंगे जिसमें 30 लीग मैच खेले जाएंगे. इस दौरान दो क्वालीफायर्स, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल खेला जाएगा. ये ठीक पिछले दो सीजन की तरह ही होगा. शारजाह और दुबई के मैदान पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे.
कितने टीमें ले रही हैं हिस्सा?
इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें दुबई कैपिटल्स, एमआई एमिरेट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स.
क्या होगा फॉर्मेट?
बता दें कि 6 टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे संग दो बार भिड़ेंगी. ऐसे में जो दो टीमें टेबल में टॉप पर रहेंगी वो क्वालीफायर 1 के लिए आगे जाएंगे. जबकि इन दोनों टीमों में से जो जीतेगा वो फाइनल खेलेगा. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर वाली टीम एलिमिनेटर और नॉकआउट में हिस्सा लेगी. इसके अलावा एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम के साथ होगाय
दुबई में क्वालीफायर 1 और फाइनल खेला जाएगा. जबकि अबू धाबी में एलिमिनेटर और शारजाह में क्वालीफायर 2 खेला जाएगा.
कौन है फेवरेट टीम?
एमआई एमिरेट्स डिफेंडिंग चैंपियंन है. निकोलस पूरन टीम के कप्तान हैं और उनके साथ कायरन पोलार्ड, रोमारिया शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और फजलहक फारूकी हैं. एमिरेट्स की टीम को वाइपर्स से टक्कर मिल सकती है. इस टीम में फखर जमां, आजम खान, शरफेन रदरफोर्ड और मोहम्मद आमिर हैं.
टीमों के कप्तान कौन हैं?
वाइपर्स की कप्तानी लॉकी फर्ग्यूसन के पास है. शारजाह वॉरियर्स की कमान टॉम कोहलर कैडमोर के हाथों में है. इसके अलावा नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन. कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और एमिरेट्स की कमान पूरन के हाथों में हैं. जबकि जायंट्स की कमान जेम्स विंस के पास है.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर?
पूरन के लिए साल 2024 धमाकेदार रहा है. पूरन ने 74 टी20 पारी में 2331 रन बनाए हैं. पूरन इस लीग में 170 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हेनरी क्लासेन हैं जिन्होंने 105 छक्के लगाए हैं. बता दें कि इस लीग की टक्कर SA20 लीग के साथ होगी. SA20 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है जो 8 फरवरी तक चलेगी. इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बीबीएल और सुपर स्मैश भी जारी है.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
सीजन 3 को जी नेटवर्क और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव देख पाएंगे.
बता दें कि क्रिकेट की दुनिया के कुछ शीर्ष टी-20 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान के हैं, जो सीजन 3 में खेलने के लिए तैयार हैं. नए खिलाड़ियों में शे होप, फखर जमां, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, मैथ्यू वेड, रोमारियो शेफर्ड और इब्राहिम जादरान जैसे सुपरस्टार शामिल हैं. सीजन 3 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों में 26 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने ICC पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 में भाग लिया था. रिटेन किए गए खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल, डेविड विली, सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, आजम खान, मुहम्मद आमिर, शेरफेन रदरफोर्ड, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, क्रिस जॉर्डन, जेम्स विंस, शिमरन हेटमायर, अकील हुसैन, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारुकी, कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स और टॉम कोहलर-कैडमोर जैसे टी 20 दिग्गज शामिल हैं.
शेड्यूल
शनिवार, 11 जनवरी - दुबई कैपिटल्स बनाम एमआई एमिरेट्स, दुबई - शाम 6:00 बजे
रविवार, 12 जनवरी - अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स, अबू धाबी - दोपहर 2:00 बजे
रविवार, 12 जनवरी - गल्फ जायंट्स बनाम शारजाह वारियर्स, दुबई - शाम 6:00 बजे
सोमवार, 13 जनवरी - एमआई एमिरेट्स बनाम दुबई कैपिटल्स, अबू धाबी - शाम 6:30 बजे
मंगलवार, 14 जनवरी - गल्फ जायंट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स, दुबई - शाम 6:30 बजे
बुधवार, 15 जनवरी - अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्स, अबू धाबी - शाम 6:30 बजे
गुरुवार, 16 जनवरी - डेजर्ट वाइपर्स बनाम एमआई एमिरेट्स, दुबई - शाम 6:30 बजे
शुक्रवार, 17 जनवरी - शारजाह वारियर्स बनाम दुबई कैपिटल्स, शारजाह – शाम 6:30 बजे
शनिवार, 18 जनवरी – डेजर्ट वाइपर्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई – दोपहर 2:00 बजे
शनिवार, 18 जनवरी – गल्फ जायंट्स बनाम दुबई कैपिटल्स, शारजाह – शाम 6:00 बजे
रविवार, 19 जनवरी – शारजाह वॉरियर्स बनाम एमआई एमिरेट्स, शारजाह – दोपहर 2:00 बजे
रविवार, 19 जनवरी – गल्फ जायंट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई – शाम 6:00 बजे
सोमवार, 20 जनवरी – दुबई कैपिटल्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स, दुबई – शाम 6:30 बजे
मंगलवार, 21 जनवरी – अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम एमआई एमिरेट्स, अबू धाबी – शाम 6:30 बजे
बुधवार, 22 जनवरी – डेजर्ट वाइपर्स बनाम शारजाह वॉरियर्स, दुबई – शाम 6:30 बजे
गुरुवार, 23 जनवरी – दुबई कैपिटल्स बनाम गल्फ जायंट्स, दुबई – शाम 6:30 बजे
शुक्रवार, 24 जनवरी – एमआई एमिरेट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स, अबू धाबी – शाम 6:30 बजे
शनिवार, 25 जनवरी – शारजाह वॉरियर्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स, शारजाह – दोपहर 2:00 बजे
शनिवार, 25 जनवरी – एमआई एमिरेट्स बनाम गल्फ जायंट्स, अबू धाबी – शाम 6:00 बजे
रविवार, 26 जनवरी – अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम दुबई कैपिटल्स, अबू धाबी – दोपहर 2:00 बजे
रविवार, 26 जनवरी – शारजाह वॉरियर्स बनाम गल्फ जायंट्स, शारजाह – शाम 6:00 बजे
सोमवार, 27 जनवरी – एमआई एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स, अबू धाबी – शाम 6:30 बजे
मंगलवार, 28 जनवरी – दुबई कैपिटल्स बनाम शारजाह वॉरियर्स, दुबई – शाम 6:30 बजे
बुधवार, 29 जनवरी – डेजर्ट वाइपर्स बनाम गल्फ जायंट्स, दुबई – शाम 6:30 बजे
गुरुवार, 30 जनवरी – शारजाह वारियर्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स, शारजाह – शाम 6:30 बजे
शुक्रवार, 31 जनवरी – गल्फ जायंट्स बनाम एमआई एमिरेट्स, दुबई – शाम 6:30 बजे
शनिवार, 1 फरवरी – अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम गल्फ जायंट्स, अबू धाबी – शाम 6:00 बजे
रविवार, 2 फरवरी – एमआई एमिरेट्स बनाम शारजाह वारियर्स, अबू धाबी – दोपहर 2:00 बजे
रविवार, 2 फरवरी – दुबई कैपिटल्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई – शाम 6:00 बजे
सोमवार, 3 फरवरी – डेजर्ट वाइपर्स बनाम दुबई कैपिटल्स, शारजाह – शाम 6:00 बजे
बुधवार, 5 फरवरी – क्वालीफायर 1 – सीड 1 बनाम सीड 2, दुबई – शाम 6:30 बजे
गुरुवार, 6 फरवरी – एलिमिनेटर – सीड 3 बनाम सीड 4, अबू धाबी – शाम 6:30 बजे
शुक्रवार, 7 फरवरी – क्वालीफायर 2 – Q1 हारने वाला बनाम एलिमिनेटर का विजेता, शारजाह – शाम 6:30 बजे
रविवार, 9 फरवरी – फाइनल – Q1 का विजेता बनाम Q2 का विजेता, दुबई – शाम 6:00 बजे
ये भी पढ़ें: