वेस्टइंडीज की महिला टीम ने भारत से दूसरे टी20 में बदला ले लिया. टीम इंडिया को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कुल 159 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और 15.4 ओवरों में ही मैच जीत लिया. मैथ्यूज अंत तक क्रीज पर नाबाद रहीं और 47 गेंदों पर 85 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके लगाए. भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक ही विकेट ले पाईं.
मैथ्यूज का तूफान
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनिंग के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ आईं. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 6 ओवरों में 65 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन तभी सायमा ठाकोर ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने खतरनाक दिख रहीं जोसेफ को 38 रन पर पवेलियन भेजा. जोसेफ 22 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर पवेलियन लौटीं. लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया की टेंशन दूर नहीं हुई. क्योंकि मैथ्यूज ने अपना अटैक जारी रखा.
वेस्टइंडीज के 1 विकेट गिर चुके थे लेकिन मैथ्यूज की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत टीम ने 10 ओवरों के बाद 94 रन ठोक दिए. राधा यादव के एक ओवर में मैथ्यूज ने लगातार चार चौके ठोके अपने इरादे साफ कर दिए. टीम इंडिया हार की कगार पर थी कि तभी 14वें ओवर में मैथ्यूज ने सायमा ठाकोर को लगातार तीन चौके जडे. अंत में इस खिलाड़ी ने आसानी से वेस्टइंडीज को 9 विकेट से जीत दिला दी. भारतीय कप्तान स्मृति मांधना के साथ गेंदबाज भी देखती रह गईं.
सिर्फ चला मांधना का बल्ला
भारत की तरफ से सिर्फ कप्तान स्मृति मांधना का बल्ला चला. इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 62 रन ठोके. अपनी पारी में मांधना ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर रिचा घोष ने भी 17 गेंदों पर 32 रन ठोके. घोष ने 6 चौके लगाए. हालांकि इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई. इस मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं थीं.
गेंदबाजी की बात करें तो छिनेल हेनरी, डिएंड्र डॉटिनस हेली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर को 2-2 विकेट मिले. वहीं भारत की तरफ से एक विकेट सायमा ठाकोर ने लिए. बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 19 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..