India Open : सिंधु पहले दौर से बाहर तो श्रीकांत और प्रणॉय ने दर्ज की जीत

India Open : सिंधु पहले दौर से बाहर तो श्रीकांत और प्रणॉय ने दर्ज की जीत
एक मैच के दौरान शॉट खेलती पीवी सिंधु

Story Highlights:

श्रीकांत ने थरुण एम को 15-21, 21-6, 21-19 से हराया

पीवी सिंधु पहले दौर में वियतनाम की खिलाड़ी से हारी

तन्वी को एक घंटे नौ मिनट में मिली जीत

महिला सिंगल्स में मालविका बंसोड़ बुधवार को दूसरे दौर में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय रहीं. बाएं हाथ की इस शटलर ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-18, 21-19 से हराया. विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा को वांग झी यी के खिलाफ मौके मिले, लेकिन वह पहले गेम में गेम प्वाइंट को भुना नहीं सकीं और निर्णायक गेम में थकान का असर दिखा. तन्वी को एक घंटे नौ मिनट चले मुकाबले में 20-22, 21-18, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा.

पीवी सिंधु पहले दौर से बाहर

पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु भी पहले दौर में बाहर हो गईं. उन्हें वियतनाम की थुई लिन्ह गुयेन के खिलाफ 20-22, 21-12, 21-15 से हार झेलनी पड़ी. हालांकि दिन का आकर्षण रहे प्रणॉय और श्रीकांत, जो कठिन 2025 सीजन के बाद बीडब्ल्यूएफ टूर पर वापसी की कोशिश में जुटे हैं. प्रणॉय को विश्व नंबर 3 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के नाम वापस लेने के बाद टूर्नामेंट में एंट्री मिली और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया.

विश्व रैंकिंग 38 पर काबिज प्रणॉय ने तेज स्मैश और लंबी रैलियों में धैर्य दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी को परेशान किया. उन्होंने पहले गेम में दो गेम प्वाइंट बचाए और सीधे गेमों में जीत दर्ज की. अब दूसरे दौर में उनका सामना पूर्व विश्व चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू से होगा, जिन्होंने चीन के वांग झेंग शिंग को 23-21, 19-21, 21-14 से हराया.

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

राहुल ने 112 रन की पारी से बरसाए रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को मिला 285 का लक्ष्य