भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2024 में मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच 19 अक्टूबर को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान तिलक वर्मा के हाथों में है जो पहले ही डेब्यू कर भारत के लिए 4 वनडे और 16 टी20 खेल चुके हैं. तिलक ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं अभिषेक शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं. अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाप शतक ठोका था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का खेल दिखाया है.
दूसरी तरफ आयुष बडोनी और प्रभसिमरन सिंह को भी टीम के भीतर रखा गया है. इंडिया ए के पास कमाल की टीम है. वैभव अरोड़ा और रसिक सलाम को भी मौका दिया गया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी में साई किशोर, राहुल चाहर और ऋतिक शौकीन को रखा गया है.
हारिस करेंगे पाकिस्तान टीम की कप्तानी
इसके अलावा पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हारिस के पास है जिन्होंने देश के लिए 15 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा वो पेशावर जाल्मी के भी अहम हिस्से हैं. हैदर अली और हसीबुल्लाह भी टीम के साथ हैं. वहीं पेस अटैक में शाहनवाज दहानी और जमान खान को मौका मिला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब कब और कहां इस मैच को लाइव स्ट्रीम कर देख सकते हैं.
कब और कहां देख सकेंगे मैच
इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2024 का मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा. वहीं फैंस इस मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर खेल सकते हैं.
टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमें
भारत ए तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, ऋतिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिक सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर
पाकिस्तान ए मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.
ये भी पढ़ें: