भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है. भारत ने पहले बैटिंग की थी और 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा 435 रन ठोके. इसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 31.4 ओवरों में ही 131 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से जीत की हीरो ओपनर प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मांधना रहीं. दोनों के बीच 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम ने 435 रन ठोके. आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन साराह फोर्ब्स ने बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई.
महिला वनडे में 300 से अधिक रन से दर्ज की गई आठ जीत में से चार आयरलैंड के खिलाफ रही हैं.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज व्हाइटवॉश कर दी है. 3 मैचों की सीरीज में आयरलैंड की टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.
प्रतिका रावल भारत की तरफ से अपना दूसरा सीरीज ही खेल रहे हैं. ऐसे में उनके करियर का ये पहला शतक है. 24 साल की खिलाड़ी दिल्ली की साइक्लोजी की छात्र है. ऐसे में उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 20 चौके और एक छक्का लगाया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 सीजन के लिए इन 6 टीमों के कप्तान हो चुके हैं तय, जानिए किसे-किसे मिली कमान
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन टीम इंडिया से हैं बाहर