IPL 2025, MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में व्यस्त है. इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैनेजमेंट की मीटिंग भी हो चुकी है. जिसके धोनी ने खुद के आईपीएल 2025 सीजन खेलने और संन्यास लेने पर बड़ी अपडेट दी है.
महेंद्र सिंह धोनी ने क्या कहा ?
धोनी ने खुद के आईपीएल में खेलने को लेकर रिगी के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा,
मैं बस कुछ अंतिम साल जो भी हैं. उसमें खेल को पूरी तरह से एन्जॉय करना चाहता हूं. जब आप क्रिकेट को प्रोफेशनल तरह से खेलते हैं, तो इसे सिर्फ स्पोर्ट्स की तरह एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है. मैं यही करना चाहता हूं. ये आसान नहीं है और इमोशनल टच जुड़ा रहता है और प्रतिबद्धताएं होती हैं. मैं अगले कुछ सालों तक खेल का लुत्फ़ उठाना चाहता हूं.
धोनी ने आगे आईपीएल खेलने के लिए करने वाली तैयारी के बारे में कहा,
मुझे खुद को नौ महीने तक फिर रखना रहता है. तब मैं जाकर दो से ढाई महीने का आईपीएल खेल पाता हूं. इसके बारे में आपको प्लान करना होता है. लेकिन इसी बीच आपको थोड़ा रिलैक्स होकर चिल भी करना होता है.
5 बार आईपीएल जीत चुके हैं धोनी
43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो साल 2008 आईपीएल से वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने एक दो नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. अब धोनी आईपीएल 2025 सीजन में भी खेलते नजर आएंगे और देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बीसीसीआई के नियम का फायदा उठाकर उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर रिटेन करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें