पाकिस्तान के कप्तान रिजवान का शतक गया बेकार, मुल्तान में सुल्तान बना अंग्रेज तो 235 रन के लक्ष्य में जीती वॉर्नर की टीम

पाकिस्तान के कप्तान रिजवान का शतक गया बेकार, मुल्तान में सुल्तान बना अंग्रेज तो 235 रन के लक्ष्य में जीती वॉर्नर की टीम
कराची किंग्स के खिलाड़ी और शतक जड़ने के बाद रिजवान

Story Highlights:

मुल्तान सुल्तांस को मिली कराची से हार

रिजवान का शतक गया बेकार

भारत में आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 सीजन का आगाज हो चुका है. इस लीग के पहले मैच में ही पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रिजवान का बल्ला जमकर गरजा. रिजवान ने मुल्तान सुल्तांस के लिए 105 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे मुल्त्तान ने 234 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में कराची किंग्स से खलने वाले अंग्रेज खिलाड़ी जेम्स विन्स ने भी 43 गेंद में 101 रनों की पारी खेलकर कराची किंग्स को चार विकेट से जीत दिला दी. जिससे रिजवान का शतक पहले मैच में ही बेकार चला गया.