Pro Kabaddi League: अजीत के 19 पाइंट्स की बदौलत यू मुंबा की जीत, तमिल थालइवाज पर भारी पड़ी तेलुगू टाइटंस

Pro Kabaddi League: अजीत के 19 पाइंट्स की बदौलत यू मुंबा की जीत, तमिल थालइवाज पर भारी पड़ी तेलुगू टाइटंस
tamil thalaivas and telugu titans players during pro kabaddi league

Story Highlights:

Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस ने 38वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-34 से हरा दिया

Pro Kabaddi League: रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा ने पटना को हरा दिया

यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग का 37वां मुकाबला खेला गया जो काफी ज्यादा रोमांचक साबित हुआ. अंतिम सयम तक किसी टीम के पाले में जीत नहीं थी लेकिन यू मुंबा ने कमाल का खेल दिखा पटना को हरा दिया. यू मुंबा ने पटना को 42-40 से पटखनी दी. सात मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबा अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उसकी जीत में अजीत चव्हाण (19 अंक) सुपर हीरो बनकर उभरे. अजीत ने दो सुपर रेड के साथ देवांक (15 अंक) और अयान (8 अंक) को फीका साबित किया. यह छह मैचों में पटना की तीसरी हार है. 

ब्रेक के बाद पटना ने मुंबा को ऑलआउट कर 33-29 की लीड ले ली. देवांक रोके नहीं रुक रहे थे. एक और मल्टी पाइंट रेड के साथ उन्होंने पटना को 36-31 से आगे कर दिया. हालांकि मुंबा ने लगातार पांच अंक ले फासला 1 का कर दिया. रोहित राघव ने आते ही रेड औऱ डिफेंस में अंक लिए. डेढ़ मिनट बचे थे. स्कोर 36-37 हो गया था. पटना के लिए सुपर टैकल आन था. इसी बीच अजीत ने डू ओर डाई रेड पर स्कोर बराबर कर दिया. फिर संदीप ने डू ओर डाई रेड पर बोनस के साथ पटना को आगे कर दिया. फिर अजीत ने स्कोर बराबर किया लेकिन संदीप ने सोमवीर को चकमा देकर पटना को आगे कर दिया. अंतिम रेड पर संदीप आए और लपके गए. पटना ऑलआउट हुई और इस तरह मुंबा ने यह मैच अपने नाम कर लिया.

तेलुगू टाइटंस ने पहली बार तमिल थलाइवाज को हराया 

पवन सहरावत (12) और आशीष नरवाल (9) के बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने 38वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-34 से हरा दिया. सात मैचों में टाइटंस की यह चौथी जीत है जबकि थलाइवाज को इतने ही मैचो में तीसरी हार मिली. इस जीत ने टाइटंस को अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि सचिन तंवर के 17 अंक के बावजूद हार झेलने वाली थलाइवाज पहले की तरह तीसरे स्थान पर बनी हुई है. थलाइवाज के लिए डिफेंस में नितेश ने चार अंक बटोरे.

मजबूत डिफेंस दिखाने के बावजूद थलाइवाज की हार

दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की. पांच मिनट बाद स्कोर 5-5 था. पवन ने चौथे अंक के साथ स्कोर 12-7 किया लेकिन सचिन ने सुपर रेड साथ स्कोर 10-12 कर दिया. शुरुआती 10 मिनट में टाइटंस 14-10 से आगे थे. फिर पवन के सुपर रेड की बारी आई. इसी के साथ उन्होंने टाइटंस को 29-26 से आगे कर दिया. इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर चार अंक की लीड ले ली. दो मिनट बचे थे और थलाइवाज ने लीड 2 की कर दी थी. थलाइवाज सात के डिफेंस में खेल रहे थे जबकि टाइटंस पांच के डिफेंस मे थे. 

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

रोहित शर्मा को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में रिप्लेस करेंगे केएल राहुल? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पिता स्कूल प्रिंसिपल तो भाई IIT ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री रखने वाले बल्लेबाजों ने उड़ाया शतक, चौके- छक्के की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया मजाक